CG Politics: विकास ढूंढ़ने निकले मूणत : बड़ी दूरबीन लेकर देखा... फिर बोले-विकास नहीं गड्ढे ही गड्ढे दिख रहे हैं...

CG Politics: विकास ढूंढ़ने निकले मूणत : बड़ी दूरबीन लेकर देखा... फिर बोले-विकास नहीं गड्ढे ही गड्ढे दिख रहे हैं...
X
राजेश मूणत अपने समर्थकों के साथ मिनी ट्रक में सवार होकर निकले। उनके पीछे कुछ और नेताओं की गाड़ियां थीं वे भी बड़ी सी दूरबीन लेकर निकले थे। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की सड़कों पर बीजेपी (bjp) नेता और पूर्व मंत्री राजेश मूणत मंगलवार को बड़ी सी दूरबीन लेकर निकले। जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, वे यहां विकास ढूंढ़ने निकले हैं। लेकिन यहां पर सिर्फ गढ्ढे और नालियां हैं।

दरअसल, राजेश मूणत अपने समर्थकों के साथ मिनी ट्रक में सवार होकर निकले। उनके पीछे कुछ और नेताओं की गाड़ियां थीं वे भी बड़ी सी दूरबीन लेकर निकले थे। मूणत ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, कांग्रेस (congress) की सरकार ने कोई नया काम नहीं किया है, सिर्फ झूठे वादे किए हैं। मूणत ने आगे कहा कि, कांग्रेस सरकार जिस विकास का दावा कर रही है वह हमें कहीं भी नहीं दिख रही है। उन्होंने सिर्फ शहर को बर्बाद करने का काम किया है।

विकास नहीं गढ्ढे और नालियां मिल रही

मूणत ने कहा कि हम विकास खोज रहे हैं, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा है कि 36 हजार करोड़ के विकास कार्य जनता को दिए गए हैं। राजधानी की जनता पूछ रही है कि 5 साल में ऐसा कौन सा काम आपने रायपुर में किया, दिखा दिजिए। मूणत ने कहा- न रोड बनीं, न नाली बनी, न खंबे लगे न शहर के अंदर सौंदर्यीकरण हुआ। सिर्फ गड्‌ढा ही गड्ढा मिल रहा है। नाली लबलबाती मिल रही है। ना एक गार्डन बनाया, जो गार्डन थे उनकी हालत बदतर हो गई। लोग परेशान हैं राजधानी का हाल बिगाड़ दिया है। रायपुर शहर, छत्तीसगढ़ की राजधानी है साहब। आप रहो न रहो हम न रहें न रहें, रायपुर तो रहेगा।

टिकट और विरोधी दावेदारों पर दिया जवाब

मूणत टिकट मिलने की बात पर बोले- पार्टी अवसर देगी तो मैदान में रहेंगे और विजय श्री प्राप्त करके आएंगे। विरोधी और अन्य दावेदारों पर कहा- चुनौती नहीं होगी भाजपा का हर कार्यकर्ता इन जुल्मी हाथों पर भारी होगा रात अगर विकासहीन लोगों की है तो विकास की सुबह कल हमारी होगी। हमारा एक ही लक्ष्य है रायपुर का विकास हो।

यूथ हब के नाम पर बना दिया गुंडा हब

राजेश मूणत ने कहा- साइंस कॉलेज के पास चौपाटी बना दी और नगर निगम झूठ बोलकर इसका टेंडर कर रही है कि यहां यूथ हब बन रहा है। चौपाटी बनाकर टेंडर निकाल दिया और गुंडो के हवाले करने जा रहे हैं। मैं खुलकर बोलता हूं सरकार, या इनके विधायक मुझे एक काम गिनाकर दिखा दें, जिसका भूमिपूजन किया और फिर लोकार्पण किया हो।

Tags

Next Story