CG Politics : अब एक पूर्व विधायक ने अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ता को जड़ दिया थप्पड़, मामला थाने पहुंचा

CG Politics  : अब एक पूर्व विधायक ने अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ता को जड़ दिया थप्पड़, मामला थाने पहुंचा
X
कार्यकर्ता का कहना है कि, पूर्व विधायक अंबिका सिंहदेव ने बिना वजह उसको रोककर थप्पड़ जड़ दिया। जिसके कारण कार्यकर्ताओं ने कोतवाली थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई है। पढ़िए पूरी खबर...

रामचरित द्विवेदी-कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया विधानसभा (Koriya assembly)क्षेत्र की पूर्व विधायक कांग्रेस नेत्री अंबिका सिंहदेव (Congress leader Ambika Singhdev)पर अपनी ही पार्टी के एक कार्यकर्ता को थप्पड़ मारने का आरोप लगा है। कांग्रेस कार्यकर्ता (Congress worker)ने दावा किया है कि, थप्पड़ मरने की वजह हार से उनकी बौखलाहट है। उसका कहना है कि, पूर्व विधायक अंबिका सिंहदेव ने बिना वजह उसको रोककर थप्पड़ जड़ दिया। जिसके कारण कार्यकर्ताओं ने कोतवाली थाने (Kotwali police station )में जाकर शिकायत दर्ज कराई है।युवकों ने विधायक पर थप्पड़ मारने और धमकी देने का आरोप लगाया है। युवक का कहना है कि, विधायक ने उसे सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट लिखने की बात कहते थप्पड़ मारी है और धमकी भी दी।

जातिगत अपशब्द कहे जाने का भी आरोप

पीड़ित की ओर से विधायक के खिलाफ सिटी कोतवाली बैकुंठपुर में शिकायत की गई है। विधायक के कांग्रेस कार्यकर्ता को थप्पड़ मारने की बात जैसे-जैसे लोगों को पता चल रही है, मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पीड़ित युवक का नाम किशन बताया जा रहा है, किशन का कहना है की विधायक ने एक खास जाति को चिन्हित कर अमर्यादित शब्द कहे हैं।


Tags

Next Story