CG Politics : कांग्रेस के घोषणा पत्र पर विजय बघेल बोले- कांग्रेस ने हमारे घोषणा पत्र की कॉपी की

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीजेपी की घोषणा पत्र के बाद रविवार को कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। बीजेपी के 3100 रूपये धान खरीदी के जवाब में कांग्रेस ने 3200 रूपये क्विंटल देने का ऐलान किया है। कांग्रेस का घोषणा पत्र आने के बाद बीजेपी घोषणा पत्र के संयोजक विजय बघेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर निशाना साधा और घोषणा पत्र को फुस्सी बम बताया है।
बीजेपी घोषणा पत्र के संयोजक विजय बघेल ने कहा कि, जनता का भरोसा भाजपा के घोषणा के साथ है, कांग्रेस ने आज फुस्सी बम फोड़ा है. एटम बम तो हमने फोड़ा है, कांग्रेस का घोषणा पत्र कहीं अकबर ने तो नहीं बनाया है। कांग्रेस ने हमारे घोषणा पत्र की कॉपी की है और बनावटी घोषणा पत्र बनाया है। हमने अपने घोषणा पत्र में किसान और महिलाओं को सम्मान दिया है। विजय बघेल ने आगे कहा कि, बीजेपी छत्तीसगढ़ में कर्जमुक्त किसान चाहती है, किसान और हर वर्ग को सशक्त बनाना हमारी प्राथमिकता है। चुनाव के समय कांग्रेसी कर्जमाफी का शिगूफा छोड़ते हैं, 15 दिसंबर को बीजेपी सरकार के मुख्यमंत्री शपथ लेंगे और 25 दिसंबर को हम दो साल का बकाया बोनस किसानों को देंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS