CG Politics : अंबिकापुर में पोस्टर को लेकर चढ़ा सियासी पारा, गुरप्रीत ने जिला कांग्रेस कमेटी पर लगाए गंभीर आरोप...

CG Politics : अंबिकापुर में पोस्टर को लेकर चढ़ा सियासी पारा, गुरप्रीत ने जिला कांग्रेस कमेटी पर लगाए गंभीर आरोप...
X
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर शहर में लगाए गए इस पोस्टर में दावेदारी देने वाले नेताओं और मंत्रियों का फोटो लगा हुआ है। लेकिन ये क्या...मंत्री गुरप्रीत का फोटो तो ब्लर कर दिया गया है।...पढ़े पूरी खबर

संतोष कश्यप/अंबिकापुर- कांग्रेस प्रत्याशियों के आवेदन जमा करने के आखिरी दिन एक पोस्टर पर सियासत शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर शहर में लगाए गए इस पोस्टर में दावेदारी देने वाले नेताओं और मंत्रियों का फोटो लगा हुआ है। लेकिन ये क्या...अंबिकापुर से खाद्य आयोग के अध्यक्ष और केबिनेट मंत्री गुरप्रीत सिंह बाबरा (Gurpeet Singh) का फोटो तो ब्लर कर दिया गया है। इसी ब्लार फोटो को लेकर कांग्रेस में सियासी पारा गरमाता जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि, टीएस सिंहदेव (TS Singhdeo) अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक है और पहली बार ऐसा हो रहा है कि, उनके ही गढ़ में गुरप्रीत सिंह बांबरा टिकट के लिए दावेदारी कर रहे हैं। वहीं अगर पोस्टर की बात की जाए तो अंबिकापुर में लगे डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के बैनर के साथ गुरप्रीत सिंह बाबरा की फोटो ब्लर करके लगा दिया गया है। इस मामले में उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि, कई लोग चर्चा में बने रहने के लिए आवेदन देते हैं। अभी अंबिकापुर सीट से और 100 आवेदन आएंगे, इसमें बुराई नहीं है। पार्टी ने सभी को अवसर दिया है तो दावेदारी देना जरूरी है।

गुरप्रीत ने पोस्टर को लेकर क्या कहा...

बैनर में गुरप्रीत सिंह बाबरा का ब्लर फोटो होने की वजह से मंत्री गुरप्रीत सिंह (Gurpeet Singh) ने जिला कांग्रेस कमेटी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, उनकी फोटो को सफेद कागज से ब्लर कर दिया गया है।

टिकट के लिए की दावेदारी...

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर विधानसभा से कैबिनेट दर्जा प्राप्त मंत्री और खाद आयोग के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बाबरा (Gurpeet Singh) ने दावेदारी दी है। बता दें, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत (Amarjeet Bhagat) के करीबी है गुरप्रीत सिंह बाबरा, इन्होंने अंबिकापुर विधानसभा से टिकट मिलने की उम्मीद जताई है।

Tags

Next Story