CG Politics : छत्तीसगढ़ की जनता नहीं चाहती शराब बंदी, कु. सैलजा के इस बयान पर चंदेल बोले-उन्हें प्रदेश के बारे में कुछ पता नहीं

CG Politics : छत्तीसगढ़ की जनता नहीं चाहती शराब बंदी, कु. सैलजा के इस बयान पर चंदेल बोले-उन्हें प्रदेश के बारे में कुछ पता नहीं
X
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि, "कुमारी सैलजा का बयान हास्यास्पद है" "क्या उन्होंने इस पर जनमत संग्रह कराया है"...पढ़े पूरी खबर

रायपुर- विधानसभा चुनाव (Assembly Election) से पहले शराबबंदी को लेकर राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है। एक तरफ महिलाएं छग में लगातार शराबबंदी करने के लिए आवाज बुलंद कर रही हैं। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा का कहना है कि, हम शराबबंदी (Liquor Ban) करना चाहते हैं...लेकिन प्रदेश की जनता यह नहीं चाहती...इस पर पलटवार करते हुए नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल (Narayan Chandel) ने कहा कि, "कुमारी सैलजा (Kumari Selja) का बयान हास्यास्पद है" "क्या उन्होंने इस पर जनमत संग्रह कराया है" क्या महिलाएं को गांव-गांव में आंदोलन करते नहीं देखा ?

गांव गांव में बिक रही अवैध शराब...

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल (Narayan Chandel) ने प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा (Kumari Selja) पर तंज कसते हुए कहा कि, उनको जानकारी नहीं है? गांव-गांव और गली-गली में अवैध शराब बिक रही है। कांग्रेस ने शराब पर दो हजार करोड़ का घोटाला किया है। इसलिए शैलजा बिना किसी तथ्य के इस तरह की बयान दे रही हैं।

शाह करेंगे आरोप पत्र जारी...

नेता प्रतिपक्ष चंदेल (Kumari Selja) ने गृहमंत्री शाह के दौरे पर कहा कि, वे सामान्य रूप से बैठक लेते हैं। इस बार कांग्रेस सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी करेंगे। कांग्रेस सरकार कमीशन और करप्शन की सरकार है। कांग्रेस की सरकार में 26000 लोगों ने आत्महत्या की है, सरकार ने झूठे वादे किए हैं। छल विश्वास घात किया है, इन सारे मुद्दों को आरोप पत्र में शामिल किया गया है।

कांग्रेस सत्ता में...या विपक्ष में...

कांग्रेस की तरफ से बीजेपी के खिलाफ काला चिट्ठा लाने को लेकर नेता प्रतिपक्ष चंदेल (Kumari Selja) ने कहा कि, कांग्रेस भूल गई है, सत्ता में है या विपक्ष में है। सत्ताधारी पार्टी अपने विकास कार्यों को जनता के बीच में ले जाती है। लेकिन कांग्रेस सरकार ने कोई उपलब्धि और विकास नहीं की है। इसलिए कांग्रेस सरकार डायवर्ट हो रही है। भूपेश सरकार का कार्यकाल कोरा कागज है।

देश आगे बढ़ रहा है...

एक देश एक चुनाव पर केंद्र सरकार ने कमेटी बना दी है। केंद्र सरकार ने 18 सितंबर से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया है। इस बार भाजपा सरकार वन नेशन वन इलेक्शन का बिल ला सकती है। वन नेशन वन इलेक्शन की कमेटी बनने को लेकर नेता प्रतिपक्ष चंदेल ने कहा कि, देश आगे बढ़ रहा है, ये अच्छा प्रयास है।

Tags

Next Story