CG Politics : प्रत्याशियों की सूची पर बवाल...बैज बोले- हमारी लिस्ट बीजेपी को कर देगी क्लीन बोल्ड...

रायपुर- विधानसभा चुनाव (Assembly Election) से पहले कांग्रेस अब तक अपनी पहली सूची जारी नहीं कर पाई है। इसको लेकर भाजपा लगातार कांग्रेस पर हमला बोल रही है। इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज (Deepak Baij) ने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करने को लेकर कहा कि, हम वक्त के साथ चल रहे हैं। हमारी लिस्ट देखकर भाजपा क्लीन बोल्ड होने वाली है।
ब्लॉक स्तर से प्रदेश स्तर तक आया आवेदन...
प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज (Deepak Baij) ने कहा कि, ब्लॉक स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक आवेदन हमारे पास आ रहे है। हमारे सूची आ गई है...पैनल भी तैयार है। लेकिन टिकट एक को ही देना है...तो वक्त लगेगा।
पूर्व सीएम को उनके प्रत्याशियों के नाम नहीं पता...
प्रदेश अध्यक्ष बैज ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि, 15 साल सरकार में रहने के बावजूद पूर्व सीएम को 21 प्रत्याशियों के नाम तक नहीं पता, ऐसी स्थिति हम हमारी सरकार में नहीं आने देंगे।
बस्तर में दिक्कत नहीं...आराम से निकाले परिवर्तन यात्रा...
भाजपा 12 सितंबर और 16 सितंबर को दो अलग-अलग स्थानों दंतेवाड़ा (दक्षिण छत्तीसगढ़) और जशपुर (उत्तर छत्तीसगढ़) से शुरू की जाएगी। इसी यात्रा को लेकर प्रदेश अध्यक्ष बैज ने कहा कि, हमारी सरकार ने बस्तर के लिए क्या किया, यह सब जानते है। अब यहां किसी तरह की दिक्कत नहीं है...इसलिए डरने की जरूरत नहीं...झीरम घाटी में हमारी परिवर्तन यात्री निकली थी। जिसके बाद से यह शहीदों की धरती बन गई है। इस धरती पर पहुंचकर भाजपा को नमन करना चाहिए...
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS