CG Politics : संकल्प शिविर बना विवादों का शिविर…दावेदारों से 50-50 हजार मांगने का लगा आरोप...

CG Politics : संकल्प शिविर बना विवादों का शिविर…दावेदारों से 50-50 हजार मांगने का लगा आरोप...
X
संकल्प शिविर के जरिए कांग्रेस जन-जन तक पहुंचने का कार्य और अपनी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का काम कर रही है। इन सब के बीच छत्तीसगढ़ के मुंगेली में हो रहे संकल्प शिविर में लेनदेन का गम्भीर आरोप लगाया गया है।...पढ़े पूरी खबर

सैयद वाजिद/मुंगेली- विधानसभा चुनाव (CG Assembly Election) से पहले कांग्रेस हर जिले में संकल्प शिविर कर रही है। इस शिविर में कई कार्यकर्ता और मंत्री शामिल होते हुए नजर आते हैं। इस संकल्प शिविर (Sankalp Shivir) के जरिए कांग्रेस जन-जन तक पहुंचने का कार्य और अपनी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का काम कर रही है। इन सब के बीच छत्तीसगढ़ के मुंगेली में हो रहे संकल्प शिविर में लेनदेन का गम्भीर आरोप लगाया गया है।

ऑडियो आया सामने...

दावेदारों से 50-50 हजार रुपए लेने का ऑडियो सामने आया है। जिसकी वजह से कांग्रेस की किरकिरी हो गई है। मुंगेली का संकल्प शिविर विवादों के घेरे में आ गया है।

किसने लगाया आरोप...

कांग्रेस के संकल्प शिविर (Sankalp Shivir) में दावेदारों से 50-50 हजार रुपए मांगे गए हैं। अगर राशि नहीं दी तो कार्यक्रम में अपमान करने की बात भी सामने आई है। साथ ही कार्यक्रम से बाहर जाने की नसीहत भी दी गई है। बता दें, यह आरोप जिला संगठन प्रभारी सीमा वर्मा और छग अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण की सदस्य और कांग्रेस की दावेदार रत्नावली कौशल ने लगाए हैं। इन दोनों के साथ दावेदार सरिता भारद्वाज ने भी गंभीर आरोप लगाए है।


Tags

Next Story