CG Protem Speaker: आज राम विचार नेताम लेंगे प्रोटेम स्पीकर की शपथ, जल्द तय होगा साय का मंत्रिमंडल

CG Protem Speaker: आज राम विचार नेताम लेंगे प्रोटेम स्पीकर की शपथ, जल्द तय होगा साय का मंत्रिमंडल
X
बता दें कि, आज 10-30 बजे राजभवन में रामविचार नेताम छत्तीसगढ़ विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर (Protem Speaker) की शपथ लेंगे। वहीं, 19 दिसंबर को प्रोटेम स्पीकर विधायकों को शपथ दिलाएंगे। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर (Protem Speaker) भाजपा के वरिष्ठ नेता रामविचार नेताम को बनाया गया है। आज वे राजभवन में प्रोटेम स्पीकर की शपथ लेंगे। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन शपथ दिलाएंगे। इस समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव समेत अन्य नेता शामिल होंगे।

बता दें कि, आज 10-30 बजे राजभवन में रामविचार नेताम छत्तीसगढ़ विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर (Protem Speaker) की शपथ लेंगे। वहीं, 19 दिसंबर को प्रोटेम स्पीकर विधायकों को शपथ दिलाएंगे। 19 दिसंबर से छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीत सत्र की भी शुरूआत होगी। इस सत्र में जहाँ प्रदेश की नई विष्णुदेव साय सरकार अनेक महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा करेगी तो वहीं इस नए विधायकों को पद और गोपनीयता की शपथ भी दिलाई जाएगी।

राजभवन पहुंचे बीजेपी के वरिष्ठ नेता

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए प्रोटेम स्पीकर रामविचार नेताम राजभवन पहुंच चुके हैं। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाएंगे। उप मुख्यमंत्री अरुण साव उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह, विधायक धरमलाल कौशिक, अजय चंद्राकर, पुन्नूलाल मोहले, समेत बीजेपी के विधायक राजभवन पहुंच चुके हैं।



Tags

Next Story