CG PSC Scam : 'परिवर्तन उद्घोष' करने पहुंचे सूर्या, बोले- पीएससी घोटाले पर हाईकोर्ट का फैसला भाजपा युवा मोर्चा की जीत...

स्वप्निल गौरखेड़े/रायपुर- पीएससी घोटाले (CGPSC Scam) को लेकर 5 अक्टूबर को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई, इस दौरान कोर्ट ने राज्य सरकार से 10 दिन में जबाव मांगा है। इसी बीच भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद तेजस्वी सूर्या आज रायपुर के दौरे पर हैं। यहां आकर उन्होंने पीएससी घोटाले पर हाई कोर्ट का फैसले को लेकर कहा कि, समूची प्रक्रिया में सुधार की दिशा में ठोस और सार्थक पहल की शुरुआत हो गई है।
भाजयुमो कार्यकर्ताओं की जीत है...
बुधवार यानी आज सुबह रायपुर पहुंचे तेजस्वी सूर्या (Tejasvi Surya) ने पत्रकारों से चर्चा के वक्त कहा कि, पहले भाजयुमो के हल्लाबोल और फिर पीएससी घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री निवास के घेराव के लिए आए थे और इस बार मुख्यमंत्री निवास में भारतीय जनता पार्टी को प्रतिस्थापित करने, प्रतिष्ठित करने का संकल्प लेने यहां आए हैं।
'परिवर्तन उद्घोष' कार्यक्रम में हुए शामिल...
बता दें, भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद श्री सूर्या प्रदेश इकाई के 'परिवर्तन उद्घोष' कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राजधानी रायपुर पहुंचे। स्वामी विवेकानंद विमानतल पर उपस्थित पत्रकारों के पूछे गए प्रश्नों का जवाब देते हुए श्री सूर्या ने कहा कि, इस प्रवास के पहले दो बार छत्तीसगढ़ आने का मौका मिला। पहले रोजगार और बेरोजगारी भत्ते की मांग को लेकर हल्लाबोल और आंदोलन किया, उसके बाद पीएससी घोटाले को लेकर युवा मोर्चा के साथ मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया गया था। साथ ही कहा कि, पिछले दिनों छत्तीसगढ़ पीएससी में जो घोटाले हुए, उस मुद्दे को भाजयुमो की प्रदेश इकाई ने जोरशोर से उठाया और न्याय मांगने का काम किया। इसके लिए मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने लाठियां खाईं। उसका प्रतिफल हमें छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय से मिला।
18 नियुक्ति पर उच्च न्यायालय ने लगाई रोक...
सांसद श्री सूर्या ने कहा कि, पीएससी में हुई 18 नियुक्ति पर उच्च न्यायालय ने रोक लगा दी है। यह निर्णय यह हमारे युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के संघर्ष की जीत है। उच्च न्यायालय के निर्णय से आने वाले समय में देश की सभी राज्य सरकारों, चाहे वो छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान या कर्नाटक हो, पीएससी की समूची प्रक्रिया में पारदर्शिता से होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS