CG : स्वास्थ्य संयोजकों की गुहार- 'अब हमारी भी सुन लो सरकार !'

रायपुर। स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधियों ने वेतन विसंगति और नियमितिकरण आदि अपनी लंबित मांगों को लेकर कई जिलों में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगों को पूरी करने की मांग की है। ज्ञापन उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम लिखा है। उनका कहना है कि अब तो उनकी मांगों को पूरी कर दी जाए, वे खुद भी अन्य सरकारी कर्मचारियों की तरह कोरोना की जंग में कंधे से कंधे मिलाकर काम कर रहे हैं।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष टारजन गुप्ता, प्रदेश सचिव प्रवीण ढ़ीडवंशी और प्रदेश मीडिया प्रभारी हरीश सन्नाट ने संयुक्त रूप से जारी विज्ञप्ति में कहा है कि ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक जो सरकार की सभी 28 राष्ट्रीय कार्यक्रम का संपादन करते हैं, साथ ही शासन की 14 से अधिक योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं, जिनकी पदस्थापना उप स्वास्थ्य केंद्रों में होती है, जिनके कंधों पर 6 से 8 ग्रामों की स्वास्थ्य की जवाबदेही होती है, ये कर्मचारी छत्तीसगढ के 5200 उपस्वास्थ्य केंद्रों में पदस्थ हैं।
उन्होंने कहा है कि ये सभी कर्मचारी 20279 ग्रामों, साथ ही 10978 ग्राम पंचायतों में अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं। कहीं-कहीं ऐसे भी उप स्वास्थ्य केंद्र हैं, जहां 5000 से 10000 तक की जनशंख्या हैं, वहां भी स्वास्थ्य संयोजक अपनी सेवाएं बहुत ही कम वेतनमान में प्रदान कर रहे हैं। ये कर्मचारी पिछले कई वर्षों से वेतन विसंगति से जूझ रहे हैं, जिसके लिए हमारे स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के द्वारा कई बार ज्ञापन सौंपे जा चुके हैं और आंदोलन भी किए जा चुके हैं।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 10 अगस्त को कई जिला मुख्यालयों में कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया है। साथ ही आने वाले 17 अगस्त को छत्तीसगढ़ के समस्त 146 विकासखंडों के ब्लॉक मुख्यालयों में तहसीलदार/एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन सौंपा जायेगा।
स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ के तरफ से प्रांतीय कार्यकरिणी टारजन गुप्ता, प्रवीण ढ़ीडवंशी, मिर्जा काशिम बेग, हरीश जायसवाल, हरीश सन्नाट, आर. के. अवस्थी, प्रकाश सिंहा, जहाँगीर खान, देवराज विश्कर्मा, आर.के. शर्मा, सरोज बघमार, के.रिजवी खान, रमशीला साहू, रेजिना तिर्की, सेवती साहू आदि की सहभागिता रही। साथ ही सभी जिला अध्यक्षों का विशेष सहयोग रहा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS