छत्तीसगढ़ : ब्राउन शुगर मामले में जांच के लिए टीम गठित, तस्करी में पाकिस्तानी लिंक की चर्चा

रायपुर। महासमुंद में डेढ़ करोड़ की ब्रॉउन शुगर मामले में आगे की जांच के लिए टीम गठित की गई है। डीजीपी डीएम अवस्थी ने टीम गठित की है। गठित की गई टीम का नेतृत्व महासमुन्द एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर करेंगे। टीम में एसपी, डीएसपी, टीआई, एसआई सहित पांच जवानों की नियुक्ति की गई है। मामले में आने वाले दिनो में और बड़े खुलासे होने की बात कही जा रही है।
बता दें महासमुन्द पुलिस ने बुधवार को प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए डेढ़ करोड़ का ब्रॉउन शुगर जब्त किया था। पुलिस ने 1 करोड़ 46 लाख रुपए रुपए कीमती ब्राउन शुगर के साथ शंकर लाल वैष्णव नाम के तस्कर को गिरफ्तार किया है। संभवत: पहली बार छत्तीसगढ़ में इतनी बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर जैसा खतरनाक नशीला सामान तस्कर सहित पुलिस के हत्थे चढ़ा है।
आरोपी के पास एक ऑटोमेटिक पिस्टल, 2 मैगजीन और 2 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। आरोपी शंकर लाल वैष्णव मूलतः कानासार, जिला जोधपुर राजस्थान का निवासी है। अस्थाई रूप से अभी छत्तीसगढ़ में काशीनगर हनुमान मंदिर तेलीबांधा में रहता है। आरोपी के खिलाफ N.D.P.S. अधिनियम की धारा 21- C, 22 तथा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
छत्तीसगढ़ में ब्राउन शुगर की अब तक सबसे बड़ी बरामदगी के इस मामले के पीछे पुलिस को किसी बड़े नेटवर्क होने का शक है. ऐसे में चर्चा है कि पुलिस ने जांच की दिशा बदल दी है। बताते हैं कि पुलिस जांच का दायदा बढ़ाते हुए राजस्थान तक पड़ताल करने की तैयारी में है। इसके लिए जरूरी समन्वय भी स्थापित किए जाएंगे। डीजीपी डी एम अवस्थी ने कहा है कि- 'आरोपी पाकिस्तान बार्डर का रहने वाला है। ऐसे में हम चाहते हैं कि सभी पहलूओं की जांच बारिकी से की जाए।'
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS