CG TEEKA : मंत्री टीएस सिंहदेव बोले- 'App अभी बच्चा है, जल्दबाजी में किया गया लांच'

रायपुर। छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन के लिए बनाई गई सरकारी वेबसाइट CG Teeka पूरी तरह से ठप हो गया है। इस पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने वैक्सीन की कमी और CG TEEKA App को लेकर बयान दिया है कि- 'App अभी बच्चा है, App जल्दी में बना है इसलिए हो रही हैं गड़बड़ियां। App को जल्दबाजी में लांच किया गया है। यदि कोई तकनीकी दिक्कतें आ रही हैं तो उसे जल्द ही ठीक करने की कोशिश की जाएगी। बच्चा चलना शुरू कर रहा है थोड़ी दिक्कतें तो आएंगी ही।'
गौरतलब है कि 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के टीकाकरण के लिए राज्य सरकार ने अलग से पोर्टल बनाया है। यह केंद्र सरकार के Cowin portal से अलग है। यह ऑनलाइन पंजीयन का सिस्टम है। तय हुआ था CG Teeka पोर्टल में पंजीयन करवाने वालों को ही वैक्सीन की डोज लगायी जाएगी।
इसमें पिछले कई दिनों से दिक्कतें आ रही थीं। आज तो वह वेबसाइट की ठप्प हो गई। टीकाकरण केंद्रों पर बवाल हुआ तो स्वास्थ्य विभाग ने वेबसाइट का संचालन करने वाली छत्तीसगढ़ इन्फोटेक प्रमोशन सोसाइटी (Chips) पर ठीकरा फोड़ा है।
उप सचिव सुरेंद्र सिंह वाघे ने चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पत्र भेजकर कड़ा ऐतराज जताया है। उन्होंने लिखा कि CG Teeka पोर्टल ठीक ढंग से काम नहीं कर रहा है। इसकी शिकायतें सभी जिलों से आ रही हैं। इससे भी बुरी बात यह है कि इन समस्याओं पर बात करने के लिए चिप्स का कोई अधिकारी भी उपलब्ध नहीं है।
उन्होंने पत्र में आगे लिखा है कि- पिछले दो दिनों से आपको बार-बार कहा जा रहा है कि सर्वर की समस्या आ रही है। बेहतर होगा कि इस प्रोजेक्ट को चिप्स से एसडीसी के सर्वर पर रेप्लिकेट करके रखें, लेकिन खेद का विषय है कि चिप्स ने इस सबंध में कोई कार्रवाई नहीं की। स्वास्थ्य विभाग के अनुरोध के बाद भी 24 घंटा और सातों दिन काम करने वाला हेल्पडेस्क भी नहीं बनाया गया। स्वास्थ्य विभाग ने चिप्स से सभी समस्याओं को दूर करने का आग्रह किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS