विधानसभा : नेता प्रतिपक्ष की अभिव्यक्ति पर रुकावट, संसदीय कार्यमंत्री ने मानी चूक

विधानसभा : नेता प्रतिपक्ष की अभिव्यक्ति पर रुकावट, संसदीय कार्यमंत्री ने मानी चूक
X
छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के बोलने पर रुकावट आ गई। इसके कारण विपक्षी भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने प्रतिरोध दर्ज कराया हालांकि संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे ने इसे चूक कहते हुए दोबारा ऐसी परिस्थिति ना बने का आश्वासन दिया। पढ़िए पूरी-

रायपुर। भाजपा विधायकों ने प्रश्नकाल में सवाल नहीं पूछने का निर्णय लिया। मंगलवार को स्थगन की ग्राह्यता पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक को बोलने नहीं देने से नाराज बीजेपी विधायक दल ने यह निर्णय लिया।

इसके बाद संसदीय कार्यमंत्री रविन्द्र चौबे के आश्वासन के बाद बीजेपी विधायक हिस्सा लेने पर राजी हुए। रविन्द्र चौबे ने कहा, चूक हुई है, लेकिन यह भविष्य में परंपरा नहीं बनेगी। चौबे ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष का हम पूरा सम्मान करते हैं।

इसके बाद अजय चंद्राकर ने कहा कि सदन में विपक्ष के नेता के साथ यदि ऐसा आचरण किया जाएगा तो यह व्यवस्था उचित नहीं है। हम निर्वाचित जन प्रतिनिधि हैं, इसलिए सदन में बैठेंगे, लेकिन सवाल नहीं पूछेंगे। संसदीय कार्य मंत्री ने भविष्य में ऐसा नहीं होने आश्वासन दिया।

इसके बाद बीजेपी विधायकों ने कार्यवाही में हिस्सा लिया, फिर सामान्य रूप से सदन संचालित होने लगा।

Tags

Next Story