CGPSC : मुख्य सेवा परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी, 242 पदों पर भर्ती करेगा पीएससी...इसमें डिप्टी कलेक्टर के 8 पद

- संविधान दिवस के दिन मुख्य सेवा परीक्षा-2023 के लिए अधिसूचना।
- 1 दिसंबर से शुरू होंगे आवेदन, प्रारंभिक परीक्षा 11 फरवरी को, मुख्य परीक्षाएं 13 जून से।
- नायब तहसीलदार के 42 पद, सर्वाधिक 44 पद सहकारी निरीक्षक व सहकारिता विस्तार अधिकारी के।
रायपुर। छग लोक सेवा आयोग (CGPSC )द्वारा राज्य सेवा परीक्षा 2023 (state service exam 2023,)के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस बार 242 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। इसके लिए आवेदन एक दिसंबर से शुरू होंग। प्रारंभिक परीक्षा 11 फरवरी को आयोजित की जाएगी। इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा (examination) में बैठने के लिए पात्र होंगे। मुख्य परीक्षा 13 से 16 जून तक आयोजित की जाएगी। पीएससी (PSC) इसके लिए आवेदन एक दिसंबर से प्रारंभ करेगा। कैंडिडेट्स 30 दिसंबर की रात्रि 11 बजकर 59 मिनट तक आवेदन कर सकेंगे।
आवेदन सिर्फ ऑनलाइन ही होंगे। आवश्यक योग्यता, आयु सीमा सहित अन्य विस्तृत जानकारी पीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। राज्य शासन के नए नियमानुसार छग के मूल निवासियों के लिए आवेदन पूर्णतः निशुल्क होगा। गौरतलब है कि पीएसस द्वारा संविधान दिवस अर्थात 26 नवंबर को मुख्य सेवा परीक्षा के लिए आवेदन जारी करने की परंपरा रही है, इसलिए इस वर्ष भी अवकाश होने के बाद भी अधिसूचना जारी की गई।
केवल परिणाम पर रोक
विशेषज्ञों के अनुसार, लोक सेवा आयोग चूंकि एक संवैधानिक संस्था है, इसलिए इस पर आचार संहिता लागू नहीं होती है। आचार संहिता के दौरान नए विज्ञापन जारी किए जा सकते हैं, साक्षात्कार लिए जा सकते हैं तथा परीक्षाएं भी आयोजित की जा सकती हैं। केवल परिणाम पर इस दौरान रोक रहती है। इसके उलट व्यावसायिक परीक्षा मंडल को परीक्षा कराने के पूर्व चुनाव आयोग की अनुमति लेनी होती है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि व्यापम एक व्यवसायिक संस्था है।
जानिए किस विभाग में कितने पद
■ सामान्य प्रशासन विभाग : उप जिलाध्यक्ष के 8 पद
■ वित्त विभाग : वित्त सेवा अधिकारी के 6 पद व लेखा सेवा अधिकारी के 23 पद
■ खाद्य विभाग : खाद्य अधिकारी के 3 पद
आबकारी विभाग : जिला आबकारी अधिकारी के 11 पद,
■ महिला एवं बाल विकास विभागः सहायक संचालक, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी के 6 पद, बाल विकास परियोजना अधिकरी के 7 पद
■ वाणिज्यिक कर विभाग : जिला पंजीयक के 1 पद, राज्य कर सहायक आयुक्त के 6 पद,
■ राज्य कर निरीक्षक के 34 पद, जेल विभाग : अधीक्षक जिला जेल के 6 पद, आदिम
■ जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग : सहायक संचालक के 10 पद व मुख्य
■ कार्यपालन अधिकारी के 10 पद, सहकारिता दे विभाग : सहायक पंजीयक के 14 पद,
■ गृह विभाग : क्ष् जिला सेनानी के 11 पद,
■ राजस्व एवं आपदा प्रबंधन : नायब तहसीलदार के 42 पद,
■ सहकारिता विभाग : सहकारी निरीक्षक व सहकारिता विस्तार अधिकारी के 1 ब 44 पद ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS