CGPSC रिजल्ट पर बवाल : भाजपा युवा मोर्चा ने लोक सेवा आयोग का दफ्तर घेरा, धांधली की जांच की उठाई मांग

रायपुर- सीजीपीएसी रिजल्ट को लेकर छत्तीसगढ़ में विवाद बढ़ता ही जा रहा है। बीजेपी लगातार रिजल्ट में गड़बड़ी और सीटों की खरीद बिक्री को लेकर सरकार पर आरोप लगा रही है। वहीं अब भाजपा युवा मोर्चा ने राज्य लोक सेवा आयोग के दफ्तर का घेराव करती हुई नजर आ रही है। भाजपाइयों ने लोक सेवा आयोग के मुख्य गेट के सामने बैठेकर विरोध प्रदर्शन किया। बीजेपी के कार्यकर्ता सुरक्षा व्यवस्था को ध्वस्त करते हुए आयोग के मुख्य गेट पर पहुंच गए। कार्यकर्ताओं का कहना है कि, आने वाले वक्त में अगर सीजीपीएसी रिजल्ट की धांधली को लेकर जांच नही की गई तो जिला और संभाग स्तर पर जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा।
CGPSC रिजल्ट में गड़बड़ी पर बीजेपी सबूत दें, हम जांच करेंगे- सीएम
कुछ दिन पहले कांग्रेस ने बीजेपी के सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था। इस मसले पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा था कि, भाजपा CGPSC रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर सबूत पेश कर दें, जिसके बाद हम जांच के लिए आदेश दे देंगे। साथ ही सीएम ने कहा था कि, परिक्षा में हुए चयनित बच्चे राजनीतिक परिवार के हैं या ब्यूरोक्रेट के हैं ये तो कोई अपराध तो नहीं। चयन में कोई धांधली होगी तो जरूर जांच की जाएगी। लेकिन ऐसा करके महौल खराब न करें...
युवाओं के साथ किया गया छल- साव
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा था कि, पीएससी में बैठने वाले छात्र खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। पीएससी की चयन सूची को देखकर यह साफ हो जाता है कि, छत्तीसगढ़ में युवाओं के साथ धोखाधड़ी हुई है, उनके साथ छल और अन्याय भी हुआ है। प्रदेश सरकार ने छत्तीसगढ़ की युवा शक्ति के साथ जो छल किया है, वो चिंताजनक है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS