CG की बर्बर पुलिस, मारती कम घसीटती ज्यादा है : युवक को बेरहमी से घसीटते एएसआई का वीडियो वायरल

CG की बर्बर पुलिस, मारती कम घसीटती ज्यादा है : युवक को बेरहमी से घसीटते एएसआई का वीडियो वायरल
X
एएसआई की ओर से युवक को बेरहमी से घसीटते हुए ले जाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। आरोप है कि एएसआई ने युवक की पिटाई भी की है। कहां का है मामला पढ़िए पूरी खबर...

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले से एक एएसआई की ओर से युवक को बेरहमी से घसीटते हुए ले जाने का मामला सामने आया है। इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है। आरोप है कि एएसआई ने युवक की पिटाई भी की है। मामला रामानुजगंज थाना क्षेत्र का है।

एनीकट के ऊपर तक नहीं है पानी

मिली जानकारी के अनुसार गोदरमाना में रविवार को साप्ताहिक बाजार लगता है। यह इलाका छत्तीसगढ़ और झारखंड की सीमा पर है। यहां दोनों प्रदेश से लोग बाजार करने आते हैं। रविवार को भी दोपहर के वक्त लोग बाजार पहुंच रहे थे। यहीं पर कन्हर नदी में एनीकट बनाया गया है। इसके बगल से पुल भी है। उस पुल से भी लोग आना जाना करते हैं। इस साल इलाके में बारिश कम होने के कारण एनीकट के ऊपर तक पानी नहीं है।

आने-जाने पर लगी रोक का कारण पूछा तो एएसआई ने युवक को पीटा

रविवार को भी इस पुल से लोग आना-जाना कर रहे थे। इस दौरान एनीकट पर लोगों की भीड़ लग गई थी। इसकी जानकारी जब रामानुजगंज थाने के एएसआई टिकेश्वर यादव को हुई तो वह अपने एक साथी के साथ पुल पर पहुंच गया। फिर एएसआई ने लोगों से कहा कि इस रास्ते से आना-जाना नहीं करना है। इसी दौरान एक युवक ने उससे कारण पूछ लिया। आरोप है कि इसी बात से एएसआई नाराज हो गया। इसके बाद उसने लात से युवक की पिटाई कर दी। इतना ही नहीं पिटाई के बाद युवक को 50 मीटर तक घसीटते हुए अपनी बाइक की तरफ ले गया। फिर बाइक से उस युवक को वह थाने ले गया।

शराब पी रखी थी युवक ने

बताया जा रहा है कि जिस युवक को पुलिसवाले ने पीटा है, उसने शराब पी रखी थी। अब इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है, जिसे देखकर कई लोगों ने नाराजगी जताई है। हालांकि वीडियो में पुलिसकर्मी पीटते नहीं दिख रहा है, लेकिन लोगों ने बताया कि एएसआई ने पहले युवक को पीटा था। वहीं इस मामले की जानकारी जिले के एसपी मोहित गर्ग को दे दी गई है। उन्होंने कहा कि वीडियो मिला है। जांच रिपोर्ट मंगाई गई है। जल्द कार्रवाई की जाएगी। देखिए वीडियो-


Tags

Next Story