CGSPS एसोसिएशन ने सीएम से की मुलाकात : DA और HRA बढ़ाने पर दिया धन्यवाद, सीएम ने दी बधाई...

रायपुर- छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस सेवा एसोसिएशन के अधिकारियों ने सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात की और उनका आभार जताया। डीए और एचआरए में वृद्धि करने की वजह से सीएम का धन्यवाद दिया है। इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश शर्मा और अन्य पदाधिकारियों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय को शासकीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (डीए) बढ़ाने और HRA में वृद्धि करने को लेकर आभार व्यक्त किया है। बता दें, सीएम बघेल ने पुलिस सेवा एसोसिएशन के अधिकारियों से मुलाकात करते हुए कहा कि, आप सभी को बेहतर ड्यूटी के लिए शुक्षकामनाएं देता हूं।
पदाधिकारी उपस्थित रहे...
सीएम बघेल से मुलाकात के वक्त श्री ओमप्रकाश शर्मा, श्री तारकेश्वर पटेल, श्रीमती अर्चना झा, श्रीमती अमृता सोरी, श्री सुखनंदन राठौर, श्री जयप्रकाश बढ़ाई, श्री पंकज शुक्ला, श्री अभिषेक माहेश्वरी, श्री सुशील नायक, श्री धीरेंद्र पटेल, श्री आकाश राव गिरेपुंजे, श्री पितांबर सिंह पटेल, श्री उदयन बेहार, श्री जितेंद्र चंद्राकर, श्री मनोज ध्रुव, श्री दिनेश सिन्हा, श्री योगेश साहू, सुश्री कल्पना वर्मा, सुश्री ललिता मेहर, श्री सोहन सिंह ठाकुर, श्री गुरुनारायण प्रधान, श्री सुमीत गुप्ता मौजूद रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS