चबेला नदी उफनाई : पुल के ऊपर बह रहा पानी, जान जोखिम में डालकर पार करा रहे वाहन

फ़िरोज़ खान - भानुप्रतापपुर । छत्तीसगढ़ में मॉनसून के दौरान जमकर बारिश हो रही है ।वहीं कई जिलों में नदियों और बरसाती नाला, पुल का जलस्तर बढ़ने से हादसे की भी खबरें आ रही हैं। ऐसा ही मामला भानुप्रतापपुर से संबलपुर होते हुए दुर्गुकोंदल जाने वाला मार्ग चबेला नदी में पानी भर जाने के कारण कई घंटों से अवरुद्ध हो गया है। यहां पर नदी का पानी पुल के ऊपर से बह रहा है। इस स्थिति में इसे पार करना बेहद खतरनाक है, फिर भी कुछ लोग जान की परवाह न करते हुए पुल को पार करने का जोखिम उठा रहे हैं।
प्रशासन सोता रहा, पानी बहता रहा
प्रशासन की ओर से अब तक कोई नहीं पहुंचा। बेहद तेज बहाव में वाहन को भी निकाल रहे हैं 108 वाहन भी खतरा उठा कर बहते पुल से पार भी कर रहे है। इससे भानुप्रतापपुर से लोहत्तर मानपुर होकर महाराष्ट्र तक जाने वाली सड़क में भी यातायात कुछ समय के लिए अवरुद्ध हुआ था। जिसे पुनः बहाल कर लिया गया। यहां निर्माणाधीन पुल के परिवर्तित मार्ग में पानी भरने से मार्ग बाधित हुआ था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS