चेन स्नेचिंग: बाइकर्स गैंग का आतंक जारी, नकाबपोश ने महिला के गले से झपटी चेन

चेन स्नेचिंग: बाइकर्स गैंग का आतंक जारी, नकाबपोश ने महिला के गले से झपटी चेन
X
बिलासपुर में बाइकर्स गैंग का आतंक थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। एक बार फिर नकाबपोश बाइक सवार लुटेरो ने एक महिला के गले से सोने की चेन लूट ली है। CCTV फुटेज के जारिए पुलिस कैसे ढूढ़ रही चोरों को...पढ़िये-

बिलासपुर। बिलासपुर से फिर एक चेन स्नेचिंग का मामला समाने आया है। जहां नकाबपोश बाइक लुटेरो ने बुधवार की देर शाम को एक महिला के गले से सोने की चेन लूट वहां से भाग निकले है। बताया जा रहा है कि महिला ऑटो में सवार होकर अपने घर लौट रही थी। तभी घर के पास में उतरते ही लुटेरा अचानक आये और वारदात को अंजाम देकर वहां से रफूचक्कर हो गया। बिलासपुर में लगातार हो रही चेन स्नेचिंग के बाद भी पुलिस प्रशासन सुस्त बैठी हुई है। इस बाइकर्स गैंग ने इस बार तोरवा क्षेत्र के देवरीखुर्द में वारदात को अंजाम दिया है।

साइबर सेल की टीम जांच में जुटी

चेन स्नेचिंग की इस घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लुटेरे की पहचान करने के लिए आसपास के संस्थानों में लगे CCTV फुटेज खंगाल रही है। पुलिस की साइबर सेल की टीम भी जांच में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि फुटेज में संदेही युवक बाइक में नजर आ रहा है। लेकिन, उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस की जांच जारी है।

Tags

Next Story