सड़क के लिए चक्काजाम : भारी वाहनों ने रौंद डाला सड़क का सीना,उड़ती धूल से ग्रामीण परेशान

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में स्थित ग्राम छोटेडोंगर के ग्रामीणों ने निको कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए छोटेडोंगर हाईस्कूल के मुख्य सड़क पर चक्काजाम कर जमकर नारेबाजी की। सडक़ पर उड़ रही धूल से परेशान छोटेडोंगर के डुरकाडोगरी के ग्रामीणों ने माइंस की ट्रको को रोका दिया। छोटेडोंगर के डुरकाडोगरी के ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन के कारण सडक़ पर ट्रकों की लंबी कतार लग गई। वहीं 4 किमी तक लगी लंबी कतार लग रही। पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाइश दे रहे है।
शासन -प्रशासन नहीं दे रहे ध्यान
महिलाओं ने बताया कि, घर से सड़क में निकलना दूभर हो गया है। धूल के गुब्बारे उड़ने से बच्चों का स्वास्थ्य खराब हो रहा है मगर ना तो निको कंपनी ने इस ओर कोई ध्यान दिया जा रहा है,और ना ही शासन -प्रशासन की ओर से कोई कारगर कदम उठाई जा रही है।
धूल के कारण हो रही है परेशानी
ग्रामीणों ने बताया कि, तेज रफ्तार ट्रकों के चलते सडक़ पर धूल उड़ रही है। धूल के कारण लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो रही है। खांसी और अन्य बीमारियों से लोग परेशान हैं। सडक़ पर उड़ रही धूल के कारण आसपास के गांवों में लोगों परेशानी हो रही है। देखें वीडियो-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS