33 घंटे रखा चक्काजाम : प्रशासन से मिला मसला हल करने का आश्वासन, तब माने ग्रामीण

कांकेर। जिले के अन्तागढ़ नारायणपुर मार्ग में 33 घण्टे से चल रहा चक्काजाम आखिर कार खत्म हो गया है। प्रशासन की टीम ने गांव वालो को आश्वसन देते हुए 3 दिन में कलेक्टर से मुलाकात और 15 दिन के अंदर मसले का हल निकालने को कहा हैं। जिले के 58 गांव को नारायणपुर जिले में शामिल करने को लेकर कल सुबह से ग्रामीणों ने चक्काजाम कर रखा था। जो की अब प्रशासन के समझाइश के बाद खत्म कर दिया गया है।
दरअसल, मंगलवार को 58 गांवों के हजारों ग्रामीणों ने नारायणपुर जिले में शामिल करने की मांग को लेकर स्टेट हाइवे में चक्काजाम कर दिया। वनांचल के लोगों ने अन्तागढ़- नारायणपुर मार्ग में चक्काजाम कर दिया था। चक्काजाम करने वाले ग्रामीणों का कहना था कि जिला मुख्यालाय से दूरी अधिक होने के कारण उनके इलाके में विकास कार्य नहीं हो पाते। ग्रामीणों के मुताबिक उनका यह चक्काजाम दो दिनों तक चलेगा। उल्लेखनीय है कि लंबे समय से ग्रामीण कांकेर से नारायणपुर जिले में शामिल करने की मांग कर रहे हैं। कोलर के पास लगभग डेढ़ से 2 हजार ग्रामीण सड़क पर बैठ गए हैं। ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े हुए थे। जिसके बाद आज 33 घण्टे के बाद प्रशासन के आश्वसन के बाद चक्काजाम खत्म किया गया है। टीम ने गांव वालो को आश्वसन देते हुए 3 दिन में कलेक्टर से मुलाकात और 15 दिन के अंदर मसले का हल निकालने को कहा हैं। देखिये वीडियो-
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS