कबड्डी खेलते युवक की मौत पर चक्काजाम : छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के दौरान युवक की मौत से भड़के परिजन, शव रखकर किया सड़क जाम

रायगढ़। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में कबड्डी के खेल के दौरान घरघोड़ा भलूमार में हुई युवक की मौत के मामले परिजनों ने चक्का जाम कर आंदोलन शुरू कर दिया है। इस आंदोलन में मृतक के परिजनों के साथ-साथ भाजपा नेता राधेश्याम राठिया भी इस आंदोलन में सड़क में बैठे नजर आ रहे हैं।
दोषियों पर कार्यवाही की कर रहे मांग
दरअसल कबड्डी खेल में पटखनी के दौरान एक युवक घायल हो गया। घायल युवक को घरघोड़ा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे तुरंत रायगढ़ रिफर कर दिया। रायगढ़ जाने के दौरान रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। इसे लेकर भाजपा नेता राधेश्याम राठिया और मृतक के परिजन सड़क पर आंदोलन कर रहे हैं। उनकी मांग है कि इस मामले में दोषियों पर कार्यवाही की जाये। इस मौके पर एसडीएम और घरघोडा पुलिस मौके पर मौजूद रही।
क्या था पूरा मामला ?
मिली जानकारी के अनुसार कबड्डी खेल में पटखनी के दौरान युवक घायल हो गया। घायल युवक को घरघोड़ा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे तुरंत रायगढ़ रिफर कर दिया। रायगढ़ जाने के दौरान रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। इस वजह से रायगढ़ पहुंचने के बाद डॉक्टर ने घायल युवक ठंडाराम को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि मौके पर फर्स्ट एड किट मौजूद नहीं था। साथ ही सड़क खराब होने के कारण घरघोड़ा से रायगढ़ नहीं ले जा सके। तमनार पाली घाट मार्ग में रायगढ़ जाए जाने के दौरान रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया। देखें वीडियो..
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS