चैंबर चुनाव : कुल मतदान 85 फीसदी की उम्मीद, अब तक 60 फीसदी कारोबारियों ने डाले वोट

रायपुर। छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज चुनाव के लिए मतदान जारी है। रायपुर (Raipur) के गुजराती स्कूल (Gujrati School) में जारी मतदान में अब तक 60 फीसदी मतदान की जानकारी मिल रही है। शाम 5 बजे तक मतदान होना है। अंतिम एक समय में लगभग 25 फीसदी मतदान और होने की संभावना व्यक्त की गई है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ चैंबर आफ कामर्स चुनाव के पांचवें चरण के लिए आज मतदान रायपुर के देवेंद्र नगर (Devendra Nagar) स्थित गुजराती स्कूल में मतदान जारी है। यहां सुबह 10 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ जो, शाम 5 बजे तक चलेगा। गुजराती स्कूल मतदान केंद्र में सुरक्षा व पोलिंग बूथों (Polling Booth) की चाक चौबंद व्यवस्था की गई। चैंबर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (Chief Election Officer) व स्थानीय पुलिस प्रशासन की देखरेख में निर्वाचन जारी है।। पांचवें चरण में रायपुर के साथ ही गरियाबंद, बलौदाबाजार, महासमुंद और भाटापारा में एक साथ हो रहा है। पांचवें चरण के चुनाव में 9,048 मतदाता (Voters) मतदान कर रहे हैं। पांचवें चरण के चुनाव को छत्तीसगढ़ चैंबर चुनाव के लिए निर्णायक माना जा रहा है। चैंबर चुनाव के जानकारों का कहना है कि पांचवें चरण के मतदान में जो पैनल बढ़त हासिल करेगा, चैंबर का सरताज वही बनेगा। मुख्य मुकाबला जय व्यापार पैनल (Jai Vyapar Panel) और व्यापारी एकता पैनल (Vyapari Ekta Panel) के बीच है। अंतिम फैसला मतदान के बाद कल रविवार (Sunday) को मतगणना (Conting) के समय तय होगा। छत्तीसगढ़ चैंबर आफ कामर्स के चुनाव में इस बार 16,215 मतदाता अपने मत (Vote) का प्रयोग कर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS