Chamber Election : दुर्ग में एकता पैनल के प्रत्याशी आगे, भिलाई में जय व्यापार ने बनाई बढ़त

Chamber Election : दुर्ग में एकता पैनल के प्रत्याशी आगे, भिलाई में जय व्यापार ने बनाई बढ़त
X
छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स के चुनाव परिणाम आना शुरू हो गया है. दुर्ग में एकता पैनल के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. वही भिलाई में जय व्यापार पैनल के उम्मीदवारों ने बढ़त बना ली है. उधर एकता पैनल से कोरिया के पंकज जैन को जीत मिली है. पंकज जैन उपाध्यक्ष पद से चुनाव लड़ रहे थे. साथ ही व्यापारी एकता पैनल सेसंजीव कुमार ताम्रकार जो मंत्री पद पर चुनाव लड़ रहे थे उन्हें भी 43 वोट जीत मिली है.

रायपुर. छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स के चुनाव परिणाम आना शुरू हो गया है. दुर्ग में एकता पैनल के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. वही भिलाई में जय व्यापार पैनल के उम्मीदवारों ने बढ़त बना ली है. उधर एकता पैनल से कोरिया के पंकज जैन को जीत मिली है. पंकज जैन उपाध्यक्ष पद से चुनाव लड़ रहे थे. साथ ही व्यापारी एकता पैनल सेसंजीव कुमार ताम्रकार जो मंत्री पद पर चुनाव लड़ रहे थे उन्हें भी 43 वोट जीत मिली है.

Tags

Next Story