चंदेल ने लगाया आरोप, कहा- मुख्यमंत्री घूम-घूमकर पूरे प्रदेश में कर रहे तानाशाही

चंदेल ने लगाया आरोप, कहा- मुख्यमंत्री घूम-घूमकर पूरे प्रदेश में कर रहे तानाशाही
X
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कोरबा जिले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सवाल करने वाले युवक को सुरक्षाकर्मियों द्वारा मुख्यमंत्री की सभा से खींचकर बाहर करने की घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, मुख्यमंत्री घूम-घूमकर पूरे प्रदेश में तानाशाही कर रहे हैं।

रायपुर। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कोरबा जिले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सवाल करने वाले युवक को सुरक्षाकर्मियों द्वारा मुख्यमंत्री की सभा से खींचकर बाहर करने की घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, मुख्यमंत्री घूम-घूमकर पूरे प्रदेश में तानाशाही कर रहे हैं। भेंट मुलाकात है या हेट मुलाकात! जहां भी जाते हैं, प्रायोजित सवालों से अलग सवाल सुनते ही भड़क जाते हैं। क्या भूपेश बघेल यही हिटलरशाही चलाने के लिए राज्य में सब जगह घूम रहे हैं। मुख्यमंत्री के भेंट मुलाक़ात के दौरान आम जनता द्वारा सवालों के तीर छोड़े जा रहे हैं।

यह राज्य सरकार के ख़िलाफ जन आक्रोश की परिणति है तथा आने वाले चुनाव में छत्तीसगढ़ में परिवर्तन का स्पष्ट संकेत है। उन्होंने कहा, कटघोरा विधानसभा के गांव रंजना में भेंट मुलाकात कार्यक्रम कर रहे थे। युवक ने जमीन अधिग्रहण से संबंधित अनियमितता की शिकायत की, तो मुख्यमंत्री ने संतोषजनक जवाब तो दिया नहीं, अलबत्ता सुरक्षाकर्मियों ने युवक को घसीटते हुए सभास्थल से बाहर कर दिया। युवक ने जांजगीर में भी मुख्यमंत्री तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश की, तो उसके घर की घेराबंदी कर दी गई।

इसके पूर्व पहले एक युवती को धौंस देकर यह कहने वाले मुख्यमंत्री कि ऐ लड़की नेतागिरी मत कर, उसके बाद लगातार युवाओं को डांट फटकार लगाई, बेमेतरा इलाके में आरक्षण और भर्ती पर सवाल उठाने वाले युवक को प्रताड़ित किया। वे विरोध को दबाने खुद तानाशाही कर रहे हैं और पुलिस से भी दमन करा रहे हैं। विरोध दबाने रासुका लगा रहे हैं। आने वाले चुनाव में जनता इस प्रकार के हिटलरशाही रवैये को सबक सिखाएगी। वे जनता की नहीं सुन सकते, जनता के सवालों का जवाब नहीं दे सकते, तो घर में बैठ जाएं।

Tags

Next Story