गोठान पहुंचे चंद्राकर : बोले- गोसेवा के नाम पर भ्रष्टाचार का .... .....कर रही सरकार

गोठान पहुंचे चंद्राकर : बोले- गोसेवा के नाम पर भ्रष्टाचार का .... .....कर रही सरकार
X
पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने सरकार पर कसा तंज...मॉडल गोठान में किसी भी तरह की व्यवस्था नहीं है और गौ माता की सेवा के नाम पर कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार का नंगा नाच कर रही है।...पढ़े पूरी खबर

रायपुर- पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने राज्य के गोठान के निरीक्षण के दौरान कहा कि, सीएम की फ्लैगशिप योजना है और इसके लिए बजट भी नहीं है। सरकार ने डीएमएफ का पैसे लगाया है, जिसकी मंजूरी पंचायत से लेनी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा। मॉडल गोठान में किसी भी तरह की व्यवस्था नहीं है और गौ माता की सेवा के नाम पर कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार का नंगा नाच कर रही है। वैसे तो सरकार को यह तय करना चाहिए की गौठान को बेहतर कैसे बनाया जा सकता है। लेकिन ऐसा कुछ होता हुआ नजर नहीं आ रहा।

पीएम मोदी को सरकार ने नहीं भेजा निमंत्रण- चंद्राकर

पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि, प्रधानमंत्री राजनीतिक कार्यक्रमों में नहीं जाते हैं, लेकिन परियोजना का उद्घाटन करना हो तो वहां जाते है। ऐसे में अगर छत्तीसगढ़ की बात की जाए तो राज्य सरकार ने पीएम को कभी यात्रा का आमंत्रण नहीं दिया और न ही किसी केंद्रीय मंत्री को छत्तीसगढ़ बुलाया है। जब हमारी सत्ता थी, उस वक्त माननीय मनमोहन सिंह और अर्जुन सिंह को बुलाने के लिए पत्र भेजा जाता था। लेकिन कांग्रेस में राजनीतिक सहिष्णुता को खत्म कर दिया है।

स्वास्थ्य मंत्री हवा में उड़ रहे हैं- चंद्राकर

बता दें, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था। जिसमें वे पैराग्लाइडिंग और पैराजंपिंग करते हुए दिखई दे रहे थे। इस मसले पर पूर्व मंत्री चंद्राकर ने कहा कि, कांग्रेस ने सभी संभागों में सम्मेलन कराए है, जिसकी वजह से लोगों को इतना भरोसा हो गया है। इसके बावजूद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव हवा में उड़ रहे हैं। यानी एक आदमी के ऊपर भरोसा कर लिया जाए तो उसकी आड़ में लोगों को कामों को पूरा नहीं किया जाएगा। साथ ही कहा कि, दारु पीने के लिए गोठान समिति को 10 हजार रुपये दिए गए है। इसी के जरिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को फायदा पहुंचाया जा रहा है।

सरकार के पास हिम्मत है तो जांच कराएं...

शराब घोटाले और खदान घोटाले को लेकर पूर्व मंत्री चंद्राकर ने कहा कि, सत्तारूढ़ दल का काम आरोप लगाना नहीं है, अगर हिम्मत है तो शराब घोटाला हुआ था ,खदान घोटाला हुआ था किसने रोका है? जांच करवा लें। जो सरकार झीरम घटना को लेकर जांच नहीं करवा पाई, वो अब क्या करेगी। आरोप लगाना आसान है, लेकिन जांच क्यों नहीं करा रहे। अपने नेताओं के भावनाओं के साथ क्यों खेल रहे है। इसको राजनीतिक मुद्दा बनाकर लोगों को भटकाने का कार्य कर क्यों कर रहे है।

अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने की बात भूली सरकार...

बता दें, छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी मोर्चा अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर उग्र आंदोलन करने की तैयारी में है। इस मसले को लेकर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि, अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने और आउटसोर्सिंग बंद करने की बात नशे में की गई थी। अनियमित कर्मचारी दर-दर भटक रहे हैं और सरकार इन्हें भटकाने का कार्य कर रही है।

Tags

Next Story