सवालों के जवाब में उछाले सवाल : चंद्राकर बोले-घोटालों की लिस्ट जारी करना विपक्ष का काम, सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए

सवालों के जवाब में उछाले सवाल : चंद्राकर बोले-घोटालों की लिस्ट जारी करना विपक्ष का काम, सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए
X
भारतीय जनता पार्टी ने आज प्रेस कान्फ्रेंस कर कांग्रेस को जवाब दिया। पूर्व मंत्री और प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता अजय चंद्राकर, ने कहा कि, घोटालों की लिस्ट विपक्ष जारी करता है, सत्तारूढ़ दल को कार्रवाई करनी होती है। उन्होंने और क्या कहा, पढ़िए.

स्वप्निल गौरखेड़े-रायपुर। पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे से पहले मंगलवार को कांग्रेस ने एक प्रेस कान्फ्रेंस कर कइ सवाल पूछे थे। भारतीय जनता पार्टी ने आज प्रेस कान्फ्रेंस कर कांग्रेस को जवाब दिया। पूर्व मंत्री और प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता अजय चंद्राकर, ने कहा कि, घोटालों की लिस्ट विपक्ष जारी करता है, सत्तारूढ़ दल को कार्रवाई करनी होती है।

जिला भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में वरिष्ठ भाजपा नेता और विधायक शिवरतन शर्मा भी मौजूद रहे। कांग्रेस पार्टी के रमन सरकार में घोटालों के आरोपों पर पलटवार करते हुए अजय चंद्राकर ने कहा कि, घोटालों की लिस्ट विपक्ष जारी करता है, सत्तारूढ़ दल को कार्रवाई करनी होती है।

घोटालों में लिप्त अफसरों को क्यों दिए गए उच्च पद

श्री चंद्राकर ने जवाब में कांग्रेस से सवाल पूछते हुए कहा कि, नान घोटालों में लिप्त अधिकारियों को उच्च पदों पर क्यों बिठाया। श्री चंद्राकर ने कहा कि, प्रदेश सरकार अपनी ही सरकारी खजाने में डाका डाल रही है। ईडी की कार्रवाई में कई अधिकारी जेल में हैं। प्रियदर्शनी बैंक घोटाले में सभी कांग्रेस की नेत्रियां शामिल हैं। श्री चंद्राकर ने पूछा कि, कोरोना शेष का पैसा कहां गया, किसमें खर्च किए गए.. सरकार बताती क्यों नहीं है।

नरवा, गरुवा योजना में घोटाले का लगाया आरोप

नरवा, गरुवा, घुरुवा, बारी के लिए एक रुपए का बजट नहीं दिया गया है। इस योजना में केंद्रीय योजनाओं का पैसा खर्च किया गया है। श्री चंद्राकर ने नरवा, गरुवा योजना में 25 हजार करोड़ रुपयों के घोटाले का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि, बीजेपी की सरकार आने पर ये घोटाले करने वाले कांग्रेसी जेल जाएंगे।

सरकार को बर्खास्त करने की रखेंगे मांग

श्री चंद्राकर ने जल जीवन मिशन घोटाले को लेकर भी तीखे तीर चलाए। उन्होंने कहा कि, पहली बार कैबिनेट ने टेंडर को निरस्त किया। श्री चंद्राकर ने कहा कि, उनकी पार्टी केंद्रीय गृहमंत्री से प्रदेश सरकार को बर्खास्त करने की मांग भी करेगी। उन्होंने दावा किया कि, 18 दिसंबर के बाद छततीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है।

Tags

Next Story