चंद्राकर का सरकार पर हमला : भाजपा नेताओं की हत्या पर बोले- यह कोई इत्तेफाक नहीं, सुनियोजित साजिश है...

यशवंत गंजीर/कुरुद। छत्तीसगढ़ में लगातार भाजपा नेताओं की हत्या से सियासत गरमा गई है। नक्सली हमले में मारे गए इन नेताओं को लेकर भाजपा ने कांग्रेस और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा है। भूपेश सरकार पर लगातार हमलावर रहने वाले बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने बीजेपी नेता की हत्या पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव तक कई हत्याएं होंगी, लोगों को फंसाया जाएगा। नकारात्मकता के आधार पर विरोधियों की हत्या करेंगे।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश रक्तपात करा रहे हैं। यह कोई इत्तेफाक नहीं है। सुनियोजित साजिश के तहत कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है।
कांग्रेस नकारात्मक पहलुओं पर चुनाव लड़ेगी
भाजपा नेता की हत्या पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राष्ट्रीय जांच एजेंसी से जांच वाले बयान पर पलटवार करते हुए चंद्राकर ने कहा कि सीएम बघेल किसी भी राष्ट्रीय एजेंसी पर भरोसा नहीं करते। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या को कांग्रेस की ओर से नियोजित हत्या बता कर कहा कि कांग्रेस का हाथ नक्सलियों के साथ है। हर तरह के प्रदर्शन किए जा रहे हैं, यह सफल नहीं होंगे। कांग्रेस नकारात्मक पहलुओं पर चुनाव लड़ेंगे और ऐसे मामले में फंसाने की कोशिश करेंगे।
कांग्रेस सिकुड़ रही है, गर्त में जााएगी
राज्यपाल बदले जाने पर मोहन मरकाम के बयान पर पलटवार करते हुए अजय चंद्राकर ने कहा कि मोहन मरकाम क्या किसी तथाकथित दल के अध्यक्ष है, या जातिवादी समाज के अध्यक्ष है। कांग्रेस सिकुड़ रही है, गर्त में जाएगी। आदिवासी समाज को वे मुख्य धारा से वंचितकर शोषित कर रहे हैं। श्री चंद्राकर ने कांग्रेस की छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा के दौरे पर कहा कि उनको अपने राज्य में कोई नहीं पहचानता। वे यहां मुख्य रूप से स्वागत कराने आते हैं। अगर उनमें योग्यता रहती तो अपने राज्य में जीत हासिल कर सकते हैं। यहां मोहन मरकाम कांग्रेस को डुबाने के लिए काफी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS