छत्तीसगढ़िया ओलंपिक पर चंद्राकर के तीखे सवाल : पूछा- क्या पिट्टुल-भंवरा और गिल्ली डंडा को ओलंपिक संघ से मान्यता है?

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में हंगामे का दौर जारी है। छत्तिसगढ़िया ओलंपिक पर पक्ष-विपक्ष में तीखी नोक झोंक हुई है। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने प्रश्नकाल के दौरान सदन में सवाल उठाया कि खेलों इंडिया के तहत प्रदेश को कितनी राशि कब कब किन किन कार्यों के लिए प्राप्त हुई? छत्तीसगढ़ ओलंपिक में कितने खेलों को शामिल किया गया ? टीम का राज्य स्तर के लिए सलेक्शन कैसे हुआ, जिन खेलों को शामिल किया गया वो ओलंपिक संघ से मान्यता प्राप्त हैं क्या ?
खेल मंत्री उमेश पटेल ने जवाब में बताया कि प्रदेश में छत्तीसगढ़ ओलंपिक का ऐतिहासिक आयोजन हुआ 26लाख 480 पुरुष और महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया छत्तीसगढ़ ओलंपिक का वृहद स्तर पर आयोजन हुआ।
पक्ष-विपक्ष में तकरार
इस बीच मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि विपक्षी विधायक छत्तीसगढ़ खेल-संस्कृति का विरोध क्यों करते हैं?
इधर भाजपा विधायक बृजमोहन ने कहा स्वास्थ्य मंत्रीजी आपने कल जो रैबीज का इंजेक्शन बुलवाया है वह सत्तापक्ष में सबको लगवा दीजिए।
अजय चंद्राकर ने जानना चाहा कि पिठुल खेल के लिए खिलाड़ियों का चयन किस आधार पर किया गया? इस खेल की मान्यता के लिए क्या प्रयास किए जा रहे हैं?
उमेश पटेल ने बताया कि पंचायत स्तर में खिलाड़ियों को मौका दिया गया। खिलाड़ी जीते और आगे बढ़ते गए। सर्वाधिक उम्र की महिला ने गिल्ली डंडा में भाग लिया। सबसे कम उम्र की 6 साल की बच्ची ने फुगड़ी में भाग लिया।
छत्तीसगढ़ी खेलों के संघ बनाए जायेंगे क्या?
इस पर अजय चंद्राकर ने जानना चाहा कि फुगड़ी और अन्य खेलों के विजेताओं खिलाड़ियों को प्रोत्साहन के रूप में नौकरी दी जाएगी क्या? गिल्ली डंडा, अन्य छत्तीसगढ़ी खेलों के संघ बनाए जायेंगे क्या?
भारत सरकार को लिखा है पत्र
खेल मंत्री उमेश पटेल ने जवाब में कहा कि मान्यता देने का अधिकार भारतीय ओलंपिक संघ के पास है। राज्य सरकार ने भारत सरकार को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ के खेलों को राष्ट्रीय खेलों में शामिल करने पत्र लिखा है, ताकि खेलों को संरक्षण मिल सके और खेलों को विलुप्त होने से बचाया जा सके।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS