CG News : राष्ट्रीय एकता शिविर पश्चिम बंगाल में बेमेतरा जिले के चंद्रशेखर ने छत्तीसगढ़ का परचम लहराया

CG News : राष्ट्रीय एकता शिविर पश्चिम बंगाल में बेमेतरा जिले के चंद्रशेखर ने छत्तीसगढ़ का परचम लहराया
X

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नादिया विश्वविद्यालय पश्चिम बंगाल में आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में छत्तीसगढ़ ने अपना परचम लहराया और सांस्कृतिक क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।


राष्ट्रीय एकता शिविर में सम्मिलित 15 राज्यों के मध्य राष्ट्रीय सेवा योजना की टीम छत्तीसगढ़ ने राज्य की पावन धरा पर कुसुमित रावत नाचा, देवी जस गीत, कर्मा नृत्य, सुआ गीत व नृत्य इत्यादि की शानदार प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक क्षेत्र में प्रथम स्थान अर्जित कर राज्य का मान बढ़ाया। कार्यक्रम की सुंदर प्रस्तुति पर कोलकाता राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रिय निर्देशक विनय कुमार ने छत्तीसगढ़ के टीम की व चन्द्रशेखर की भारी प्रशंसा की।

15 राज्यों के राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयं सेवक रहे उपस्थित

इस कार्यक्रम में जिला बेमेतरा के शासकीय पॉलीटेक्निक बेरला में अध्ययनरत चंद्रशेखर ठाकुर ने स्वयं सेवकों के मध्य टीम छत्तीसगढ़ का सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नेतृत्व किया। चंद्रशेखर ठाकुर ने सफलता का श्रेय सभी स्वयं सेवकों के अथक परिश्रम व संस्था के प्राचार्य डॉ. रमन मेहर, कार्यक्रम समन्वयक डॉ. डीएस. रघुवंशी, जिला संगठक के एस परिहार, कार्यक्रम अधिकारी कुंदन कुमार साहू के मार्गदर्शन व राष्ट्रीय सेवा योजना शासकीय पॉली पॉलीटेकनिक बेरला को दिया। संपूर्ण एकता शिविर छत्तीसगढ़िया संस्कृति से ओत प्रोत रहा, जय जोहर व छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया के अभिवादन के साथ सभी 15 राज्यों के राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयं सेवकों ने नादिया विश्वविद्यालय की परिसर को गुंजायमान कर दिया।

Tags

Next Story