बिजली की बर्बादी रोकने बदल दिए सवा लाख मीटर, 20 शहरों में लाइन लॉस में रिकार्ड

रायपुर. छत्तीसगढ़ राज्य पाॅवर कंपनी ने प्रदेश के 20 शहरों में लाइन लाॅस में रिकार्डतोड़ कमी लाने में सफलता प्राप्त की है। इसके लिए मिशन लॉस रिडक्शन चलाया गया। इसके लिए 28 अधिकारियों को जिम्मा सौंपा गया है। करीब छह माह में 12 लाख से ज्यादा कनेक्शनों की जांच की गई। सवा लाख मीटरों को बदलने का काम किया गया तो आश्चर्यजनक ढंग से लाइन लाॅस में कमी आई है। लाइन लॉस में 8 से 27 फीसदी तक कमी आई है। लाइन लॉस को लेकर केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय हमेशा से चिंता जताता रहा है।
लाइन लॉस के कारण ही बिजली की कीमत पर भी असर पड़ता है। यही वजह है कि हर साल लाइन लॉस कम करने का लक्ष्य राज्यों को दिया जाता है। लाइन लॉस को 15 प्रतिशत तक लाने का लक्ष्य देश के राज्यों के लिए है। कई राज्यों में अच्छा काम करते लाइन लॉस कम किया जा रहा है। लाइन कम करने के मामले में तमिलनाडु, गुजरात जैसे राज्यों का नाम लिया जाता है।
प्रदेश में रचा इतिहास
छत्तीसगढ़ राज्य पाॅवर कंपनी ने लाइन लाॅस कम करने के लिए पहली बार मिशन लॉस रिडक्शन 8 योजना प्रारंभ की। इस योजना का लक्ष्य 20 शहरों में लाइन लॉस को किसी भी हाल में 8 प्रतिशत तक लाने का था। इसके लिए पिछले साल नवंबर में 28 अधिकारियों को अलग-अलग जिलों के शहरी क्षेत्रों में काम करने का जिम्मा दिया गया। पहले पहल इन अधिकारियों को लगा, यह योजना सफल होने वाली नहीं है, लेकिन जिस तरह से काम किया गया, उसका अच्छा परिणाम सामने आया है। लाइन लॉस कम करने के लिए सबसे अहम मीटरों की जांच की गई। इसमें खराब मीटरों के साथ बरसों पुराने चकरी वाले मीटरों को बदलने का काम किया गया। 20 शहरों में 12 लाख कनेक्शनों की जांच करने के बाद एक लाख 20 हजार मीटर बदले गए। राजधानी रायपुर में ही जहां 12 हजार मीटर बदले गए, वहीं 20 हजार मीटरों को घरों से बाहर किया गया।
कहां कितनी कमी
जिन शहरों में लाइन लॉस कम किया गया है, उनमें कोरबा ऐसा शहर रहा है, जहां पर लाइन लॉस 36 प्रतिशत था, यहां अब 9 प्रतिशत लाइन लॉस हो गया है। इसी तरह से बिलासपुर और रायपुर में 17 से 7, अंबिकापुर में 20 से 6, मुंगेली में 34 से 9, दुर्ग, भिलाई, चरोदा में 14 से 6 और धमतरी में 19 से लाइन लॉस को 4 प्रतिशत तक लाने में सफलता मिली है। अन्य शहरों में भी 10 फीसदी से ज्यादा लाइन लॉस कम हुआ है।
बेहतर परिणाम
हमारे मिशन रिडक्शन के परिणाम स्वरूप जो काम किया गया है, उसमें 20 शहरों के लाइन लॉस में रिकार्डतोड़ कमी आई है।
- हर्ष गौतम, एमडी, पॉवर वितरण कंपनी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS