कई वरिष्ठ IAS अफसरों के प्रभार में फेरबदल : कुलभूषण टोप्पो को सचिव सामान्य प्रशासन विभाग की जिम्मेदारी, भारतीदासन को सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग का अतिरिक्त प्रभार

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने बड़े पैमाने पर ई आईएएस अफसरों के प्रभार में फेरबदल किया है। इनमें आईएएस रेणु पिल्ले के पास अभी अपर मुख्य सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग की जिम्मेदारी है, उन्हें अपर मुख्य सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, अपर मुख्य सचिव धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। आईएस सुब्रत साहू अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, विकास आयुक्त तथा महानिदेशक ठाकुर प्यारेलाल पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। IAS मनोज कुमार पिंगुआ प्रमुख सचिव वन विभाग के पद पर पदस्थ किए गए थे, पिंगुवा को प्रमुख सचिव गृह एवं जेल विभाग तथा प्रमुख आवासीय आयुक्त छत्तीसगढ़ भवन नई दिल्ली का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
IAS कुलभूषण टोप्पो को सचिव सामान्य प्रशासन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। आईएएस धनंजय देवांगन सचिव आवास एवं पर्यावरण विभाग का अतिरिक्त प्रभार देखेंगे। IAS डॉ. एस भारतीदासन को सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। IAS हिमशिखर गुप्ता विशेष सचिव स्वतंत्र प्रभार वाणिज्य एवं उद्योग सार्वजनिक उपक्रम विभाग के पद पर पदस्थ किए गए हैं। गुप्ता को विशेष सचिव स्वतंत्र प्रभार सहकारिता विभाग पंजीयक सहकारी संस्थाएं का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। IAS यशवंत कुमार रायपुर संभाग के नए आयुक्त बनाए गए हैं। आईएएस सत्यनारायण राठौर संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। IAS डॉ अय्याज तंबोली को संचालक कृषि का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। IAS सारांश मित्तर को प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ औद्योगिक विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसी तरह आईएएस कमलप्रीत सिंह को गन्ना आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। देखिए प्रभार में फेरबदल वाली पुरी सूची।





© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS