पीएम प्रवास को लेकर बदला रूट : भारी वाहनों की एंट्री बैन, पढ़िए क्या है पार्किंग व्यवस्था ....

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुक्रवार को रायपुर प्रवास को देखते हुए यातायात पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी करते हुए कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों के लिए सात अलग-अलग जगहों पर पार्किंग व्यवस्था की है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री प्रवास को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से राजधानी में आने वाले भारी वाहनों के प्रवेश पर सुबह पांच से दोपहर दो बजे तक नौ घंटे के लिए भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा।
सभी जिलों से भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी होंगे शामिल
गौरतलब है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान पर शासकीय कार्यक्रम तथा आमसभा आयोजित होगा। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने राज्य के सभी जिलों से भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं सदस्य पहुंचेंगे। इसे ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस ने ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। ट्रैफिक प्लान के मुताबिक कार्यक्रम में शामिल होने आने वाले शासकीय अफसरों के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं को अपने वाहन कहां पार्क करना है, इसके लिए जगह निर्धारित की गई है।
शासकीय अफसरों की पार्किंग व्यवस्था
यातायात पुलिस द्वारा जारी ट्रैफिक प्लान के मुताबिक प्रधानमंत्री के शासकीय कार्यक्रम में शामिल होने वाले रेलवे तथा एनएचएआई के शासकीय अफसर जीई रोड से होकर दीनदयाल ऑडिटोरियम तथा यूनिवर्सिटी कैंपस में अपने वाहन पार्क करेंगे
वीआईपी पार्किंग व्यवस्था
प्रधानमंत्री की सभा में टाटीबंध तथा रायपुर से शामिल होने आने वाले वीवाईपी वीआईपी जीआई रोड होकर आवागमन करेंगे तथा एनआईटी बाउंड तथा सिटी बस डिपो तथा क्रिकेट एकेडमी बाउंड पर अपना वाहन पार्क कर सकते हैं।
दूसरे जिलों से आने वाले ऐसे पहुंचेंगे सभास्थल
- प्रधानमंत्री की सभा में दूसरे जिलों से आने वाले भाजपा कार्यकर्ता तथा आम लोग राष्ट्रीय राजमार्ग- 30 से सिलतरा नया बायपास रोड से टाटीबंध चौक से होकर जीई रोड से सीधे एनआईटी ग्राउंड पार्किंग में अपने वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे।
- दुर्ग से होकर आने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग- 53 से होकर टाटीबंध चौक से जीई रोड होकर आयुर्वेद कॉलेज पार्किंग एवं सरोना चौक के पास पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे।
- बस्तर, धमतरी व अमनपुर से आने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 30 से होकर पचपेड़ी नाका चौक से रिंग रोड एक से होते हुए भाठागांव चौक कुशालपुर चौक, रायपुरा अंडरब्रिज से लाखेनगर चौक, आश्रम तिराहा, डगनिया रोड से सीएसईबी मैदान तथा ईदगाह मैदान पार्किंग स्थल पर अपने वाहन पार्क करेंगे।
- महासमुद, बलौदा बाजार व आरंग की ओर से होकर आने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग - 53 से होकर तेलीबांधा, शास्त्री चौक, जयस्तंभ चौक, आमापारा, (आश्रम तिराहा होकर डगनिया रोड से सीएसईबी तथा ईदगाह मैदान पार्किंग स्थल पर अपना वाहन पार्क करेंगे।

© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS