कांग्रेस की बड़ी बैठकों की तारीखों में बदलाव : 24 को होने वाली मीटिंग अब कब होगी...पढ़िए

कांग्रेस की बड़ी बैठकों की तारीखों में बदलाव : 24 को होने वाली मीटिंग अब कब होगी...पढ़िए
X
दिल्ली में होने वाली कांग्रेस की बैठक के वक्त में बदलाव कर दिए गए हैं। बैठक 24 मई को रखी गई थी...अब कब होगी...पढ़े पूरी खबर

रायपुर- दिल्ली में होने वाली कांग्रेस की बैठक के वक्त में बदलाव कर दिए गए हैं। मध्य प्रदेश के मुद्दों पर बातचीत करने को लेकर यह मीटिंग 26 मई को होगी, इसके अवाला छत्तीसगढ़ को लेकर कांग्रेस की बैठक अब 27 मई को होने वाली है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के साथ दिग्गज नेताओं की बैठक होगी। जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव और मंत्री शिव कुमार डहरिया समेत वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।

24 को होने वाली थी बैठक...

बता दें, दिल्ली में होने वाली बैठक 24 मई को रखी गई थी, जिसमें अब बदलाव कर दिए गए है। एमपी कांग्रेस के बड़े नेताओं की 26 मई को सुबह 11 बजे आलाकामन के साथ बैठक होगी और छत्तीसगढ़ के नेताओं की 27 मई को बैठक होगी। बता दें, आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर यह अहम मीटिंग रखी गई है।

कांग्रेस की अहम बैठक को लेकर प्रदेश प्रभारी ने क्या कहा...

दिल्ली में छत्तीसगढ़ को लेकर होने वाली बैठक पर प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने हरिभूमि.कॉम से बातचीत करते हुए कहा कि, कांग्रेस छत्तीसगढ़ में मजबूत स्थिति में है, लेकिन जैसे ही चुनाव नजदीक आते हैं तो रणनीति पहले से बनानी पड़ती है। छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी का ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है। क्योंकि कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ में जो वादे किए थे, उसे पूरा करके दिखाया है। इसके अलावा प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री को देशवासियों से कम लगाव हैं, लेकिन विदेश से लगाव बना हुआ है।

ईडी की छापेमारी पर भाजपा पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप...

छत्तीसगढ़ में ईडी की छापेमारी को लेकर प्रदेश कुमारी सैलजा ने कहा कि, भाजपा ने 15 साल सत्ता में रहकर भ्रष्टाचार किया है। ईडी को छत्तीसगढ़ में घुसाया हुआ है, जब मन करता है सरकारी दफ्तर में पहुंच जाते हैं, किसी को भी बिना सबूत के उठा लेते है। लेकिन हम इन बातों से घबराने वाले नहीं हैं। छत्तीसगढ़ में हम सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे और पिछली बार की तरह जीत हासिल करेंगे।

राहुल गांधी जनता के नेता हैं- प्रदेश प्रभारी

बता दें, प्रदेश कुमारी सैलजा ने राहुल गांधी में जनता का नेता बताया हैं। भाजपा की तरह राहुल गांधी सोशल मीडिया इवेंट मैनेजमेंट के नेता नहीं हैं। क्योंकि वे भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से 3500 किलोमीटर से ज्यादा पैदल चले हैं और जनता से रूबरू हुए हैं।

Tags

Next Story