CG Election : मतदान केंद्रों में अव्यवस्था का आलम, आब्जर्वर ने मोबाइल और बच्चों को बाहर रखने का दिया आदेश तो बिना मतदान किए लौटने लगे मतदाता

CG Election : मतदान केंद्रों में अव्यवस्था का आलम, आब्जर्वर ने मोबाइल और बच्चों को बाहर रखने का दिया आदेश तो बिना मतदान किए लौटने लगे मतदाता
X
नगर में बने अधिकांश मतदान केंद्रों में पंडाल,पानी,मेडिकल टीम की व्यवस्था नहीं की गई है। वही मतदाता वोट डालने के बाद खुशी खुशी अपनी फोटो,सेल्फी ले रहे हैं। लेकिन मतदान केंद्र में पहुंचे ऑब्जर्वर ने लोगों को मोबाइल ले जाने मना कर दिया है। पढ़िए पूरी खबर....

नवापारा। छत्तीसगढ़ में 70 सीटों पर दूसरे चरण का मतदान सुबह 8 बजे से प्रारंभ हो चूका है. अभनपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले नवापारा नगर के अधिकांश मतदान केंद्रों में भारी अव्यवस्थाओं का आलम है। मतदान प्रक्रिया देखने पहुंचे केंद्रीय ऑब्जर्वर ने इन अव्यवस्थाओं की अनदेखी करते हुए अन्य मामलों पर वहा मौजूदा कर्मियों को फटकार लगाई। नतीजतन मतदान केंद्र की इन अव्यवस्थाओं को देखकर मतदाता बिना मतदान के ही वापस लौट रहे हैं।

बातचीत के दौरान मतदाता ने बताया कि, नगर में बने अधिकांश मतदान केंद्रों में पंडाल,पानी,मेडिकल टीम की व्यवस्था नहीं की गई है। वही मतदाता वोट डालने के बाद खुशी खुशी अपनी फोटो,सेल्फी ले रहे हैं। लेकिन मतदान केंद्र में पहुंचे ऑब्जर्वर ने लोगों को मोबाइल ले जाने मना कर दिया है। वही दूर दूर से आए मतदाताओं को मोबाइल को सुरक्षित रखने की जगह भी नहीं मिली। वही छोटे छोटे बच्चों को लेकर मतदान करने पहुंची माताएं भी बिना मतदान के वापस लौट रही हैं।



Tags

Next Story