बदल गए मंत्रियों के प्रभार

बदल गए मंत्रियों के प्रभार
X

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने दर्जन भर मंत्रियों के जिले के प्रभार में बदलाव किया है। गुरुवार की देर रात यह आदेश जारी हो गया है, जो इस प्रकार है:-

मंत्री के नाम प्रभार के जिले का नाम

  1. टीएस सिंहदेव उप मुख्यमंत्री बेमेतरा, कबीरधाम ।
  2. ताम्रध्वज साहू महासमुंद, बिलासपुर जिला ।
  3. रविंद्र चौबे रायपुर, रायगढ़
  4. मोहम्मद अकबर दुर्ग, बालोद
  5. कवासी लखमा बस्तर, दक्षिण बस्तर,दंतेवाड़ा,बीजापुर, कोंडागांव,नारायणपुर |
  6. शिव डहरिया सरगुजा, बलरामपुर-रामानुजगंज,सूरजपुर,कोरबा।
  7. अनिला भेडिया उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी।
  8. गुरु रूद्रकुमार मुंगेली सुकमा
  9. जयसिंह अग्रवाल जांजगीर-चांपा, गौरेला-पेड़ा- मरवाही, सक्ती
  10. उमेश पटेल बलौदाबाजार, भाटापारा, सारंगढ़-बिलाईगढ़, जशपुर ।
  11. अमरजीत भगत राजनांदगांव गरियाबंद,खैरागढ़- छुईखदान -गंडई,मोहला मानपुर - अंबागढ़ चौकी ।


Tags

Next Story