ATM किराए पर लेकर ठगी : एक लाख की ठगी करने पर एक हजार रुपये देते थे कमीशन, दो झांसेबाज पुलिस के शिकंजे में फंसे

ATM किराए पर लेकर ठगी : एक लाख की ठगी करने पर एक हजार रुपये देते थे कमीशन, दो झांसेबाज पुलिस के शिकंजे में फंसे
X
लेबर पेमेंट करने के नाम पर लोगों से एटीएम ले लेते थे और उसके बदले में कमीशन के तौर पर कुछ पैसे देते थे। इस बारे में दीपका थाना में शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने क्या किया... पढ़िए पूरी खबर...

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में लेबर पेमेंट के नाम पर लोगों से एटीएम लेकर ठगी करने वाले दो बदमाशों को रामपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों के तार बिहार और झारखंड से जुड़े हुए हैं। इस टोली के मुखिया तक पहुंचने के लिए पुलिस की टीम रवाना हो चुकी है।

मिली जानकारी के अनुसार, लेबर पेमेंट करने के नाम पर लोगों से एटीएम ले लेते थे, और उसके बदले में कमीशन के तौर पर कुछ पैसे देते थे। इस बारे में दीपका थाना में शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने ग्राम झाबर से अजय सिंह कंवर और अनिल केंवट नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए दोनों आरोपी कुसमुंडा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों बदमाशों के पास से 16 एटीएम बरामद कर लिये है।

एक लाख में एक हजार कमीशन देकर ठगते रहे

पुलिस को जांच के दौरान मालूम हुआ कि, ग्रामीणों के पास एटीएम नहीं होने के बात कहते हुए बाहर से आए बदमाशों ने लेबर को पेमेंट देने के नाम पर गांव वालो से एटीएम ले लेते थे। आरोपी बिहार से जुड़े हुए थे, ऐसे में ठगी का जो भी पैसा आता उसे लोगों से लिए गए एटीएम के माध्यम से तुरंत निकाल कर एक लाख में एक हजार कमीशन एटीएम देने वाले ग्रामीण को दे देते थे। इस बात का खुलासा तब हुआ जब एक ग्रामीण अपने खाता को चेक करने गया तो पाया कि उसके खाते से लाखों रुपए ट्रांजैक्शन हो चुका था, और उसे कोई कमीशन नही मिला। पुलिस से शिकायत करने के बाद पूरे मामले का पता लग पाया।

Tags

Next Story