ठग के साथ भी ठगी! : फेक ID के बहाने भूपेश का डॉ. रमन पर तंज, बोले- जिसने पूरे प्रदेश को ठगा, उसे किसने ठग लिया...

ठग के साथ भी ठगी! : फेक ID के बहाने भूपेश का डॉ. रमन पर तंज, बोले- जिसने पूरे प्रदेश को ठगा, उसे किसने ठग लिया...
X
पूर्व मुख्यमंत्री की फेसबुक पर फेक आईडी बनाकर पैसे मांगने के मामले को लेकर मुख्यमंत्री ने तंज कसा है। सीएम ने डॉ. रमन सिंह को ठग बताया है। और क्या कहा पढ़िए...

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की फेसबुक पर फेक आईडी बनाकर पैसे मांगने के मामले को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसा है। सीएम ने डॉ. रमन सिंह को ठग बताया है। उन्होंने कहा कि ठग के साथ भी ठगी! उन्होंने पूरे प्रदेश को ठगा। डॉ. रमन ने किसानों, युवाओं और चिटफंड के निवेशकों को ठगा। अब उनके साथ किसने ठगी कर दी?

फेक आईडी से मांग रहे पैसे

दरअसल, पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह की फेसबुक पर किसी ने फेक आईडी बना ली है। इतना ही नहीं हैकर्स पूर्व सीएम की फेक आईडी से पैसे भी मांग रहे हैं। इसको लेकर डॉ. रमन सिंह ने फेसबुक पर लोगों को अलर्ट किया है। उन्होंने फेसबुक में पोस्ट शेयर कर कहा कि फेसबुक पर मेरे नाम से एक फेक प्रोफाइल बनाकर प्रदेशवासियों को आर्थिक लेन-देन के लिए संदेश भेजे जा रहे हैं। मैं आप सभी से निवेदन करता हूं कि ऐसे किसी भी संदेश के छलावे में न आएं और ऑनलाइन ठगी से बचें। साथ ही डॉ. रमन ने फेक आईडी से मांगे गए पैसे की स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किया है।

हमें जांच करने दे : बघेल

झीरम कांड की जांच के मामले को सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी यदि जांच सही में चाहती हैं तो NIA की जांच बंद करवा दे, हमें जांच करने दे, नार्को टेस्ट भी हो जाए। डॉ. रमन सिंह, मुकेश गुप्ता और उनके मंत्रियों की जांच हो। कवासी लखमा का भी नार्को टेस्ट हो जाए। कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों को लेकर सीएम बघेल ने कहा कि देशभर के 15,000 से अधिक लोग आएंगे। अधिवेशन स्थल में सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। आज हमने टेंट लगाने की शुरुआत की है।

Tags

Next Story