बिजली बिल अपडेट के नाम पर ठगी : लिंक पर क्लिक करते ही पार हो गए दो लाख, केस दर्ज

बिजली बिल अपडेट के नाम पर ठगी : लिंक पर क्लिक करते ही पार हो गए दो लाख, केस दर्ज
X
आईटी कंपनी में जॉब कर रहा युवक साइबर ठगी का शिकार हो गया। ठग ने बिजली बिल अपडेट करने के लिए लिंक भेजा और उड़ा लिए दो लाख रूपए। पढ़िए पूरी खबर...

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में आईटी कंपनी के युवक को बिजली बिल अपडेट करने के लिए लिंक भेजकर ठग ने उसके एकाउंट से दो लाख रूपए पार कर दिए। युवक ने थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। यह मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, सरकंडा का रहने वाला युवक नितिन जैन पुणे में आईटी कंपनी में जॉब करता है। फिलहाल वह वर्क फ्रॉम होम कर रहा है। इस दौरान उसके मोबाइल पर बिजली बिल अपडेट करने लिए एक लिंक भेजा गया। जैसे ही उसने लिंक पर क्लिक कर मांगी गई जानकारी भरी, वैसे ही उसके खाते से दो लाख रुपए कट गए। इसके बाद उसने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस मामले की कार्रवाई में जुट गई है।

अंजान नंबर पर आए मैसेज को करें इग्नोर

साइबर फ्रॉड को लेकर पुलिस और बैंकों की तरफ से लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि, अंजान नंबर पर आए मैसेज को इग्नोर करें और अपने बैंक से संबंधित जानकारी देने से बचें। पुलिस ने बताया कि, पढ़े-लिखे वर्ग के लोग ज्यादातर साइबर फ्रॉड के शिकार हो रहे हैं। ठग गिरोह के जाल मों फंसकर वे अपने पैसे गंवा रहे हैं।

पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

पुलिस ठग गिरोह से सावधान रहने के लिए लगातार लोगों को समझाइश दे रही है। अंजान नंबर से आए मैसेज से बचने की अपील की है। साथ ही साइबर फ्रॉड के शिकार होने पर हेल्पलाइन नंबर भी जारी की गई है। पुलिस ने कहा कि, इस नंबर पर कॉल करने से 155260 पैसे वापसी कराने की कोशिश की जाएगी।

Tags

Next Story