नौकरी लगाने के नाम पर ठगी : बेरोजगारों को लालच देकर ठग लिए 70 लाख, न नौकरी मिली पा वापस मिले पैसे

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। जहां कुछ बेरोजगारों से मेकाहारा सहित अलग- अलग विभागों में नौकरी लगाने के नाम पर 70 लाख 10 हजार रुपए ठग लिया। पैसे देने के बाद भी नौकरी नही मिलने पर पीड़ितों ने इसकी शिकयात थाने में दर्ज कराई गई। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
ऊंची पहुंच बताकर बेरोजगारों से की ठगी
शिकायतकर्ता सुरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि, मेरे बेटे लोकेंद्र और अन्य पहचान वाले लोगों, गांव के रिश्तेदारें को सरकारी नौकरी के नाम पर भूपेश ने ठगा है। मामला साल 2022 अगस्त का है। रायपुर के कलेक्टोरेट गार्डन में भूपेश शिकायतकर्ता से मिला। बताया कि, यहां बड़े-बड़े अफसर उसे जानते हैं। कई लोगों की नौकरी लगवा चुका है। मंत्रालय और स्वास्थ्य विभाग में अधिकारियों के साथ उठना बैठना होता है ऐसी सेटिंग है कि, सरकारी नौकरी लगवा देगा। भरोसे में लेकर भूपेश ने डील की, बेरोजगारों को भूपेश ने खुद ही सरकारी दफ्तरों से नौकरी के फॉर्म ला कर दिए। फॉर्म में क्या-क्या लिखना है, कैसे रुपए देकर चयन सूची में नाम लेकर आएगा ये सब बताया गया है।
चयन सूची जारी हुई तो किसी की नौकरी नहीं लगी
जांच में यह बात सामने आई है कि, मंत्रालय में आपदा प्रबंधक पद के लिए लोकेंद्र वर्मा, एम्स में नर्सिंग स्टाफ के लिए बलराम वर्मा, मानुष वर्मा, मेकाहारा में प्यून के लिए और लेबर निरीक्षक पद के लिए प्रदीप वर्मा दीपक वर्मा दुर्गेश वर्मा खाद्य निरीक्षक पद के लिए मारुति नंदन वर्मा लकी उर्फ लोकेश वर्मा नाम के युवकों ने भूपेश को पैसे दिए यह सभी आपस में रिश्तेदार और पड़ोस के गांव में रहने वाले लोग हैं। जब इन सभी विभागों की चयन सूची जारी हुई तो किसी की नौकरी नहीं लगी।
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
इन बेरोजगारों ने अलग-अलग तारीखों पर कभी कैश तो कभी अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करते हुए भूपेश को रकम दी थी। नौकरी ना लगने की वजह से जब भूपेश से रुपए लौटाने कहा गया तो वो आनाकानी करता रहा। बाद में फरार हो गया। कुछ वक्त पहले जब रुपए देने वाले बेरोजगारों ने दबाव बनाया तो जैसे -तैसे आरोपी ने बेरोजगारों को थोड़ा-थोड़ा कर रुपए चुकाने की बात कहकर टालने का प्रयास किया । एक चेक दे दिया जब यह चेक लेकर बेरोजगार ने स्टेट बैंक गए तो वहां पता चला कि, आरोपी के खाते में मात्र 450 रुपए हैं। बताया जा रहा है कि, आरोपी युवक का नाम भूपेश कुमार सोनवानी है। वह रायपुर का ही रहने वाला है। फिलहाल पुलिस नेे शिकायत दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS