महिला समेत तीन से लाखों की ठगी, मामला पुलिस में दर्ज

महिला समेत तीन से लाखों की ठगी, मामला पुलिस में दर्ज
X
साइबर ठगों ने अब पैटर्न बदल दिया है। अब सोशल साइट के इंस्ट्राग्राम पर पैसे दोगुना करने का झांसा देकर ठगी कर रहे हैं। देवेंद्रनगर की महिला से 38 हजार रुपए ठग लिए। वहीं नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवक से लाखों रुपए और क्रेडिट कार्ड से लाखों रुपए ठग लिए। तीनों मामलों में पुलिस ने अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

साइबर ठगों ने अब पैटर्न बदल दिया है। अब सोशल साइट के इंस्ट्राग्राम पर पैसे दोगुना करने का झांसा देकर ठगी कर रहे हैं। देवेंद्रनगर की महिला से 38 हजार रुपए ठग लिए। वहीं नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवक से लाखों रुपए और क्रेडिट कार्ड से लाखों रुपए ठग लिए। तीनों मामलों में पुलिस ने अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ केस दर्ज किया है। देवेंद्रनगर पुलिस के मुताबिक देवेंद्रनगर निवासी दिशा कुकरेजा ने इंस्टाग्राम पर पैसे दोगुना करने का विज्ञापन देखकर मोबाइल नंबर 9685468753 के धारक स्वदेश यादव पिता महेंद्र यादव से संपर्क किया। इस दौरान आरोपी ने सालभर में पैसे दोगुना करने का आश्वासन दिया। उसके झांसे में आकर दिशा ने आरोपी के बताए बैंक अकाउंट में गूगल पे के माध्यम से 3 बार में 38 हजार रुपए ट्रांसफर किए। इसके बाद आरोपी ने अपना मोबाइल बंद कर दिया।

लोन का झांसा देकर लाखों की ठगी

पंडरी पुलिस के मुताबिक साईं विहार कॉलोनी दलदल सिवनी निवासी नवनीत श्रीवास्तव के पास मोबाइल नंबर 7860981836 से कॉल आया था। उसने खुद को बजाज फाइनेंस कंपनी से होना बताया और बिजनेस या पर्सनल यूज के लिए लोन देने का झांसा दिया। इसके बाद जालसाज ने नवनीत से प्रोसेसिंग चार्ज के लिए 6 हजार रुपए मांगा। उसके झांसे में आकर नवनीत ने 6 हजार रुपए उसके यश बैंक की मुंबई शाखा में जमा कर दिया। इसके बाद अलग-अलग चार्ज के नाम पर उससे 4 लाख 96 हजार 630 रुपए ठग लिए। अब कॉल करने पर आरोपी रिसीव नहीं करता है। इससे परेशान होकर उसने पुलिस को सूचना दी।

क्रेडिट कार्ड से लाखों की ठगी

सिविल लाइंस पुलिस के मुताबिक गली-5 न्यू शांतिनगर निवासी पंकज मिश्रा के मोबाइल पर 21 फरवरी को मोबाइल नंबर 7900234165 से कॉल आया। आरोपी ने झांसे में लेकर पंकज से उनके क्रेडिट कार्ड की डिटेल हासिल कर ली। इसके बाद जालसाज ने क्रेडिट कार्ड से 2 लाख 27 हजार 280 रुपए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के माध्यम से निकाल लिया।


Tags

Next Story