विधि प्रकोष्ठ ने एसएसपी को सौंपा ज्ञापन, फर्जी हस्ताक्षर करने वालों पर करें कड़ी कार्रवाई

प्रदेश पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के नाम का दुरुपयोग कर मकान दिलाने का झांसा देकर ठगी के मामले में प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि प्रकोष्ठ एवं शहर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस अध्यक्ष के नाम से फर्जी हस्ताक्षर कर फर्जीवाड़ा करने वाले सुनील नायक, प्रीति नायक, अजय कुमार, ए. रवि राव और अन्य आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई।
विधि विभाग के अध्यक्ष संदीप दुबे के नेतृत्व पहुंचे कांग्रेसियों ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की छवि खराब करने षडंयत्रपूर्वक धोखाधड़ी कर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान दिलाने के नाम से गरीबों से मोटी रकम लेना गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है।
आवास दिलाने का झांसा देकर गरीबों से करोड़ों की ठगी करने वाले अपराधियों के खिलाफ अपराध दर्ज करने पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस कंट्रोल रूम सिविल लाइंस में ज्ञापन सौंपकर तत्काल कार्रवाई की मांग की।
ज्ञापन सौंपने शहर कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे, प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के उपाध्यक्ष देवा देवांगन, प्रभारी महामंत्री मोहनलाल निषाद, सुरेंद्र वर्मा, विजय राठौर, राजेश सिंह ठाकुर, अवध नारायण द्विवेदी, दाऊलाल साहू, अंकित मिश्रा, मनोज सोनकर, सादिक अली उपस्थित थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS