जनकल्याणकारी दिशा में सीएम बघेल ने उठाया बड़ा कदम, बेरोजगारी भत्ता देने का किया फैसला

जनकल्याणकारी दिशा में सीएम बघेल ने उठाया बड़ा कदम, बेरोजगारी भत्ता देने का किया फैसला
X
हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कल्याणकारी योजना के तहत एक बड़ा कदम उठाया है। गणतंत्र दिवस के मौके पर उन्होंने यजोजगति भत्ता देने की बात हो रही है।

हरिभूमि न्यूज : रायपुर: आगामी वित्तीय वर्ष से बेरोजगारों को भत्ता दिए जाने के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्णय का कांग्रेस ने स्वागत किया है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, भाजपा का बेरोजगारी भत्ते को लेकर दिया गया बयान उनकी बौखलाहट है। भाजपा बेरोजगारी भत्ते को जन घोषणापत्र से जोड़कर गलतबयानी कर रही है। कांग्रेस के जन घोषणापत्र में बेरोजगारी भत्ते का कोई वायदा नहीं है। बेरोजगारी भत्ते का निर्णय कांग्रेस सरकार की लोक कल्याणकारी नीति है तथा कांग्रेस पार्टी का युवाओं के प्रतिबद्धता है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल युवाओं के लिए सद्इच्छा है, जो युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ता देने का निर्णय लिया है। छत्तीसगढ़ की आधा फीसदी से भी कम बेरोजगारी दर है। मात्र आधा फीसदी युवाओं के लिए चिंतित होना मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की संवेदनशीलता है।

शुक्ला ने कहा, कांग्रेस के 2018 के जन घोषणापत्र बिंदु क्रमांक 4 में घर-घर रोजगार, हर घर रोजगार के तहत वायदा था, छत्तीसगढ़ के युवाओं को राजीव मित्र योजना के तहत रोजगार दिया जाएगा, जिसके अंतर्गत 10 लाख बेरोजगार युवाओं को सामुदायिक विकास और समाजसेवी गतिविधियों में भाग लेने पर न्यूनतम प्रतिमाह 2500 प्रदान किया जाएगा। कहीं भी बेरोजगारी भत्ता देने की बात नहीं थी।

Tags

Next Story