नए बजट प्रस्तावों पर पांच मंत्रियों की सीएम से चर्चा, मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में दो दिनों तक और चलेगी चर्चा

हरिभूमि न्यूज : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नए बजट पर मंत्रिस्तरीय चर्चा की शुरुआत शुक्रवार से कर दी है। पहले दिन पांच मंत्रियों से उनके विभागों के नए बजट प्रस्ताव पर बातचीत की। मुख्यमंत्री निवास कार्यालय रायपुर में यह चर्चा दो दिन और चलेगी। बताया गया है कि मंत्री अपने विभागों की नवीन योजनाओं को बजट के लिए प्रस्तावित कर रहे हैं।
इन विभागों के मंत्रियों से हुई बात
शुक्रवार को शुरू हुई मंत्रिस्तरीय बजट चर्चा के दौरान महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण विभाग, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास, पंजीयन एवं स्टाम्प, उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं जनशक्ति नियोजन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी, संस्कृति लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, ग्रामोद्योग विभाग की बजट तैयारियों की समीक्षा की।
शामिल हुए मंत्री और प्रमुख अधिकारी
बैठक में महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, वाणिज्यिक कर (पंजीयन एवं मुद्रांक) जयसिंह अग्रवाल, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्र कुमार, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, अपर मुख्य सचिव रेणु जी. पिल्ले, सचिव एस. भारतीदासन, सचिव अंकित आनंद सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS