असली मैच में दर्शकों के लिए तरसा स्टेडियम, रणजी में नहीं दिखा वनडे जैसा क्रेज

हरिभूमि न्यूज : रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में शुक्रवार को रणजी का अंतिम मैच खेला गया, जिसमें छत्तीसगढ़ और गोवा के बीच जबरदस्त मैच हुआ, पर स्टेडियम पूरी तरह से खाली रहा। जबकि रणजी ही ऐसा मैच है, जिसमें हर राज्य से महान क्रिकेटर देश के लिए खेलने निकलते हैं। इस असली मैच में ही दर्शकों के लिए स्टेडियम तरस गया। इससे पहले ही छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ को अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच की मेजबानी सौंपी गई थी, जिसका मैच भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। इस मैच को देखने दर्शकों की भीड़ से स्टेडियम खचाखच भरा रहा।
फ्री एंट्री के बावजूद स्टेडियम सूना
शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में हुए रणजी मैच में दर्शकों के लिए फ्री एंट्री रखी गई थी। इसके बावजूद गिनती के दो-चार दर्शक ही मैच देखने पहुंचे। जबकि स्टेडियम में करीब 65 हजार लोगों की बैठने की क्षमता है। इसमें मैच के अंतिम दिन सिर्फ 5-6 दर्शक ही मैच देखते मिले। दर्शक सिर्फ अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच जैसे ही मुकाबले देखने आतुर होते हैं।
एक दिन पूर्व करीब 3 हजार पहुंचे
26 जनवरी को छुट्टी के चलते करीब 3 हजार से ज्यादा दर्शक मैच देखने पहुंचे थे। मैच के अंतिम दिन स्टेडियम खाली पड़ा रहा। गिनती के ही दर्शक मैच देखने गए, भीड़ न होने के कारण दर्शकों के लिए सिर्फ 7 नंबर गेट से ही प्रवेश रखा गया।
स्टेडियम में अब तक गंदगी
भारत-न्यूजीलैंड के बीच हुए मुकाबले में लोगों ने वहां खूब खाने-पीने की सामग्री खरीदी। खाने के बाद कोल्डड्रिंक, समोसे समेत अन्य सामग्री के रैपर स्टेडियम में ही फेंक दिए। हालांकि स्टेडियम से कचरा तो उठा लिया गया है, पर अब तक निगम की तरफ से कचरा लेने कोई गाड़ी नहीं पहुंची। स्टेडियम के अंदर गेट के सामने ही कचरा भरकर रखा गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS