छत्तीसगढ़ : 6 IAS अफसर बने सचिव, कलेक्टर बने रहेंगे टोपेश्वर वर्मा

रायपुर। 2005 बैच के आईएएस अधिकारियों को 16 साल की सर्विस पूरी करने पर सचिव प्रमोट किया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अप्रूवल के बाद जीएडी ने आदेश जारी कर दिया है। जो 6 IAS अफसर सचिव के तौर पर प्रमोट हुए हैं, उनमें संगीता आर, एस प्रकाश, टोपेश्वर वर्मा, नीलम नामदेव एक्का, मुकेश बंसल और रजत कुमार के नाम शामिल हैं।
सचिव प्रमोट किए जाने के बाद कुछ अधिकारियों के प्रभार में आंशिक फेरबदल किया गया है। संगीता आर फिलहाल एजुकेशन लीव पर हैं, लिहाजा उन्हें मंत्रालय में सचिव के रूप में तैनाती दी गई है। लीव से लौटने के बाद उनका विभाग तय किया जाएगा। पीएचई के साथ-साथ जल जीवन मिशन के मिशन संचालक का काम देख रहे एस प्रकाश अब जल जीवन मिशन के मिशन संचालक के रूप में ही काम करेंगे। टोपेश्वर वर्मा राजनांदगांव के कलेक्टर बने रहेंगे। नीलम नामदेव एक्का सचिव, जनशिकायत निवारण विभाग के साथ-साथ विमानन के संचालक की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी संभालेंगे।
इधर मुकेश बंसल और रजत कुमार दोनों आईएएस अधिकारी सेंट्रल डेपुटेशन पर हैं, लिहाजा उन्हें प्रोफार्मा प्रमोशन दिया गया है। साल 2005 बैच में छत्तीसगढ़ कैडर से दो और आईएएस अधिकारी थे, जिनमें से ओपी चौधरी पहले ही नौकरशाही छोड़ इन दिनों राजनीति ज्वाइन कर चुके हैं और राजेश सुकुमार टोप्पो का प्रमोशन राज्य सरकार ने रोक दिया है। पढ़िए आदेश-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS