कोरोना से निपटने प्रदेश में अब तक 853 करोड़ आवंटित, CM भूपेश बोले- 'संसाधनों की कमी नहीं होने देंगे'

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का संक्रमण पैर पसारता जा रहा है। प्रदेश में हालात बेकाबू और खौफनाक होते जा रहे हैं। शासन-प्रशासन पूरी ताकत के साथ कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। बताया जा रहा है कि कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक कोरोना नियंत्रण के विभिन्न उपायों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने विभिन्न मदों से 853करोड़ रूपए से अधिक राशि का आवंटन किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रशासनिक अमले से अपील की है कि वह दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ पीड़ित मानवता की सेवा करे। शासन-प्रशासन पूरी संवेदनशीलता के साथ संसाधनों की व्यवस्था और मॉनिटरिंग करेंगे। किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने दी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि विगत एक वर्ष में कोरोना से निपटने के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष से समस्त 28जिलों को 73.53 करोड़ रूपये आवंटित किए गये हैं। इसके अलावा 300 करोड़ रूपये जांच, दवा तथा अन्य उपभोग्य सामग्रियों के लिए, 192करोड़ रूपये स्टेट डिजास्टर रिलीफ़ फंड, 185 करोड़ रूपये नाबार्ड सहायता, 25करोड़ रूपये लोक निर्माण विभाग, 78करोड़ रूपये केंद्र-राज्य शामिलाती सहायता के शामिल हैं। इस प्रकार जांच से लेकर कोविड अस्पतालों के विकास तक, मरीजों की देखभाल, दवा, पोषण से लेकर मैदानी व्यवस्थाओं तक सभी कार्यों के लिए आर्थिक सहायता दी गई है।
मुख्यमंत्री बघेल ने मुख्यसचिव यथा अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) को निर्देश दिए हैं कि वे निरंतर मॉनीटरिंग करें। नियंत्रण और राहत के उपाय युद्ध स्तर पर सुनिश्चित किए जाएं। मैदानी स्तर पर पूर्ण सख्ती हो लेकिन जनता को सहानुभूति, सद्व्यवहार तथा सहयोग के साथ ही परिस्थितियों का सामना करने को तैयार किया जाए। सतत जनजागरण से संक्रमण की रोकथाम की जाए।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बहुस्तरीय तथा बहुआयामी प्रयासों के सख्त निर्देश दिए थे जिसके कारण साल 2021 के शुरूआती दौर में आईसीयू, एचडीयू, वेंटीलेटर बिस्तरों की संख्या बढ़कर 343 हो गई, जिसमें 247की वृद्धि की योजना है। ऑक्सीजन बिस्तरों की संख्या इस वर्ष के प्रारंभ में बढ़कर 2,665 हो गई है , जिसमेें 4,472 की वृद्धि की योजना है। इसी प्रकार सामान्य बिस्तरों की संख्या फिलहाल 3,968 हो गई है, जिसमें 7777की वृद्धि की योजना है। इस प्रकार तीनों श्रेणियों के बिस्तरों को मिलाकर अभी 6976 बिस्तरों की सुविधा उपलब्ध है, जिसे बढ़ाकर 19472 किए जाने की कार्ययोजना बनाई गई है।
गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ में शुक्रवार रात 11,447 नए मरीज मिले हैं। पिछले 24 घंटे में 63 लोगों की मौत हुई है। अब तक कुल 4,654 लोगों की जान जा चुकी है। प्रदेश में अब तक 4,18,678 लोगों को कोरोना ने अपनी चपेट में लिया है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब तक 3,37,156 लोग ठीक भी हो चुके हैं। रायपुर शहर में 2,622 नए संक्रमित मिले हैं। अकेले रायपुर शहर में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 18,660 है। पूरे प्रदेश की बात की जाए तो एक्टिव मरीज 76,868 हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS