छत्तीसगढ़: DEO पर अपमान का आरोप, माफी की जिद्द पर अड़े रहे BJP कार्यकर्ता

छत्तीसगढ़: DEO पर अपमान का आरोप, माफी की जिद्द पर अड़े रहे BJP कार्यकर्ता
X
एक स्कूल में कार्यक्रम आयोजित कराने को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना आगे बढ़ा कि प्राचार्य को खेद व्यक्त करना पड़ा। पढ़िए पूरी खबर-

सूरजपुर। सूरजपुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जिला शिक्षा अधिकारी पर प्रधानमंत्री के अपमान का आरोप लगाते हुए संयुक्त कार्यालय का घेराव कर किया। दरअसल भाजयुमों कार्यकर्ताओं का आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी के आह्वान पर प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर प्रश्नोत्तरी व निबंध लेखन का कार्यक्रम भाजयुमो जिला अध्यक्ष रविंद्र भारती के नेतृत्व में आयोजित किया था, जिसमें सूरजपुर जिला शिक्षा अधिकारी विनोद राय ने कल्याणपुर हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य को आदेश किया कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम स्कूल के प्रांगण में नहीं होना चाहिए। स्थानीय कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को आपत्ति है, जहां इस बात से नाराज़ भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने आज संयुक्त जिला कार्यालय का घण्टों घेराव कर प्रधानमंत्री के अपमान पर डीईओ से माफ़ी मांगने की बात पर अड़े रहे और जिला शिक्षा अधिकारी और कांग्रेस सरकार के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाजी की, वहीं जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा मामले में खेद व्यक्त करने के बाद आंदोलन समाप्त हुआ।

Tags

Next Story