छत्तीसगढ़ : IAS एसोसिएशन के नए पदाधिकारियों की घोषणा, मनोज कुमार पिंगुआ अध्यक्ष बनाए गए

छत्तीसगढ़ :  IAS एसोसिएशन के नए पदाधिकारियों की घोषणा, मनोज कुमार पिंगुआ अध्यक्ष बनाए गए
X
IAS एसोसिएशन के नए पदाधिकारियों की घोषणा की गई है. मनोज कुमार पिंगुआ IAS एसोसिएशन के अध्यक्ष बनाए गए हैं. रीता शांडिल्य उपाध्यक्ष बनीं हैं. आर.प्रसन्ना महासचिव बने हैं. संयुक्त सचिव धनंजय देवांगन, अय्याज तम्बोली शारदा वर्मा को कोषाध्यक्ष बनाया गया है. हिम शिखर गुप्ता सांस्कृतिक सचिव बनाए गए हैं.

रायपुर. IAS एसोसिएशन के नए पदाधिकारियों की घोषणा की गई है. मनोज कुमार पिंगुआ IAS एसोसिएशन के अध्यक्ष बनाए गए हैं. रीता शांडिल्य उपाध्यक्ष बनीं हैं. आर.प्रसन्ना महासचिव बने हैं. संयुक्त सचिव धनंजय देवांगन, अय्याज तम्बोली शारदा वर्मा को कोषाध्यक्ष बनाया गया है. हिम शिखर गुप्ता सांस्कृतिक सचिव बनाए गए हैं.

IAS एसोसिएशन में खेल सचिव की जिम्मेदारी के.सी. देवसेनापति संभालेंगे. निरंजन दास, रीना बाबा साहेब कंगाले, अन्बलगन पी., अंकित आनंद, नीरज कुमार बंसोड़, कार्तिकेय गोयल IAS एसोसिएशन में कार्यकारी सदस्य होंगे.

Tags

Next Story