VIDEO:छत्तीसगढ़ शस्त्र बल के जवानों को मिल रहा खराब खाना: शिकायत कर रहे जवान का वीडियो वायरल

VIDEO:छत्तीसगढ़ शस्त्र बल के जवानों को मिल रहा खराब खाना: शिकायत कर रहे जवान का वीडियो वायरल
X
छत्तीसगढ़ शस्त्र बल की टुकड़ी, सी कम्पनी, 11वीं बटालियन जिसकी तैनाती कांकेर जेल में है, उसके एक जवान का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में जवान खराब खाना देने की शिकायत कर रहा है। जवान को और क्या शिकायतें हैं, पढ़िए...

कांकेर। बस्तर में नक्सलियों से लोहा लेने के लिए तैनात जवानों को खराब खाना मिलने की शिकायतें पहले भी होती रही हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ शस्त्र बल की टुकड़ी, सी कम्पनी, 11वीं बटालियन जिसकी तैनाती कांकेर जेल में है, उसके एक जवान का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में जवान खराब खाना देने की शिकायत कर रहा है। वह वीडियो में दिखा रहा है कि कैसे मछली के नाम पर केवल तीन पीस और उसकी तरी के नाम पर केवल गरम पानी जवानों को दिया जा रहा है। वह दाल और सब्जी पानी की तरह होने की बात कह रहा है। जवान साफ-साफ ये कहता सुनाई दे रहा है कि उसने कई बार अफसरों से खराब खाने की शिकायत की है। लेकिन कोई सुधार नहीं हो रहा है। वह यह कहता हुआ भी साफ दिख रहा है कि कांकेर जेल में तैनात है सी कम्पनी की 11वीं बटालियन। जेलर कोमेंद्र मंडावी का का कहना है कि सी कम्पनी का मेस अलग है। जेल विभाग का इससे कोई लेना देना नहीं है। वीडियो वायरल होने से जवानों को दी जाने वाली सुविधाओं पर एक बार फिर से सवाल उठे हैं। देखिये वीडियो-




Tags

Next Story